Home Life Style Guru Nakshatra Gochar 2025: 2 दिन बाद राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गुरु का गोचर, मिथुन समेत इन 4 राशियों के भाग्य और धन में होगी वृद्धि

Guru Nakshatra Gochar 2025: 2 दिन बाद राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गुरु का गोचर, मिथुन समेत इन 4 राशियों के भाग्य और धन में होगी वृद्धि

0
Guru Nakshatra Gochar 2025: 2 दिन बाद राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गुरु का गोचर, मिथुन समेत इन 4 राशियों के भाग्य और धन में होगी वृद्धि

[ad_1]

Last Updated:

Jupiter in Ardra Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को एक ऐसा ग्रह माना गया है, जो सभी राशियों को सबसे ज्यादा शुभ फल देते हैं. गुरु ग्रह 13 जून दिन शुक्रवार को राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गोचर करने वाले हैं, जिससे 4 राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल क्षेत्र में जमकर लाभ होगा. आइए जानते हैं गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करने से किन किन राशियों को फायदा होगा…

James webb Space telescope, Early universe, Planet formation, Hubble space telescope, Early stars, Planet formation in Early universe, Amazing science, science research, science news, space news, Space science, space knowledge,

गुरु ग्रह 13 जून को राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गोचर करने वाले हैं. आकाश मंडल में आर्द्रा छठवां नक्षत्र है और राहु इस नक्षत्र के स्वामी हैं. आर्द्रा नक्षत्र आकाश में एक मणि की तरह चमकता है, दरअसल यह कई तारों का समूह ना होकर केवल एक तारा है. जून मास के तीसरे सप्ताह की सुबह में आर्द्रा नक्षत्र का उदय होता है और अब देवताओं के गुरु बृहस्पति अतिचारी अवस्था में गोचर करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष में गुरु एक शुभ ग्रह हैं और वे भाग्य, वैवाहिक जीवन, धर्म, धन आदि के कारक ग्रह हैं. गुरु जब चाल बदलते हैं, तब उसका प्रभाव मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. गुरु ग्रह के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करने से 4 राशियों के किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं गुरु के गोचर से किन किन राशियों को लाभ होगा…

Sun Transits In Krittika Nakshatra

गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करने से धन संचय करने में सफलता मिलेगी. मिथुन राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में उन्नति के अच्छे मौके मिलेंगे और आपकी लाइफस्टाइल में सुधार देखने को मिलेगा. गुरु के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि वालों की किस्मत साथ देगी और आपके सभी अधूरे काम पूरे भी हो जाएंगे, जिससे आप खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे. गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करने से आपके अंदर ताकत, आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी और आपके और आपके परिवार के बीच के रिश्ते शांति और खुशी की दिशा में सुधरेंगे. इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको इस अवधि में एक शानदार नौकरी का अवसर मिलने की संभावना है.

surya shani yuti will be lucky

गुरु का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर कन्या राशि वालों के लिए शुभ और सौभाग्यशाली साबित होने वाला है. इस अवधि में आप भौतिक सुख-सुविधाओं की इच्छा कर सकते हैं और आपके खर्चे भी कम होते जाएंगे, जिससे आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ता जाएगा. इस राशि के सभी व्यापारियों को अद्भुत वित्तीय लाभ मिलने वाले हैं और गुरु के शुभ प्रभाव से बिजनस का विस्तार भी बनाएंगे. इस अवधि में आप अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ, जो भी करेंगे उसमें बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे. अगर आप नया मकान या फ्लैट खरीदने की काफी समय से प्लानिंग कर रहे हैं तो इस अवधि में आपकी यह इच्छा गुरु के शुभ प्रभाव से पूरी हो सकती है.

मकर राशिफल फोटो

गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर से मकर राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और इससे आपका साहस और ताकत बढ़ेगी. अगर आप विदेश में कोई बिजनस चला रहे हैं, तो उसमें उछाल और सफलता देखने को मिल सकती है और जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी का अवसर मिल सकते हैं. मकर राशि के लोगों और उनके भाई-बहनों के बीच संबंध सहयोग, समझ और शांति से भरे रहेंगे. मकर राशि के जातक अगर किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो इस अवधि में खत्म हो सकते हैं.

Weekly Horoscope 5 to 11 May 2025

कुंभ राशि वालों के लिए गुरु का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होने वाला है. मकर राशि वालों को गुरु के शुभ प्रभाव से भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी कई इच्छाएं भी पूरी होंगी. इस राशि के व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सफलता और आर्थिक लाभ प्राप्त करने का अच्छा समय है. जो भी काम आप करेंगे, उसमें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. गुरु का गोचर आपको विदेश यात्रा का अवसर भी दे सकता है और इसके अलावा, आप आध्यात्मिकता की ओर भी बढ़ेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को गुरु गोचर से शुभ फल की प्राप्ति होगी.

homeastro

राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गुरु का गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

[ad_2]

Source link