Home Life Style Guru Uday 2023: आज हुआ है गुरु का उदय, मेष समेत 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, इनकम बढ़ेगी, धन संकट होगा दूर

Guru Uday 2023: आज हुआ है गुरु का उदय, मेष समेत 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, इनकम बढ़ेगी, धन संकट होगा दूर

0
Guru Uday 2023: आज हुआ है गुरु का उदय, मेष समेत 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, इनकम बढ़ेगी, धन संकट होगा दूर

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुरु मीन राशि से मेष में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गोचर हुए थे.
आज 27 अप्रैल को 02:07 एएम पर गुरु उदित हुए हैं.

देव गुरु बृहस्पति आज 27 अप्रैल को 02:07 एएम पर उदित हुए हैं. गुरु का उदय मेष राशि में हुआ है. गुरु मीन राशि से मेष में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गोचर हुए थे. उस समय में वे अस्त थे. आज गुरु उदय के दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग भी बना है. यह शुभ योग आज पूरे दिन है. गुरु के उदय होने से 5 राशिवालों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरूआत होने वाली है. उनकी आय में वृद्धि, करियर में उन्नति और आर्थिक संकट के दूर होने की पूरी उम्मीद है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं गुरु उदय से किन 5 राशिवालों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

गुरु उदय 2023 राशिफल
मेष: गुरु का उदय आपकी ही राशि में हुआ है, इस वजह से आपके करियर पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. गुरु की कृपा से नौकरी करने वाले जातकों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है. आपको अपने बॉस का पूरा साथ मिलेगाा. गुरु उदय के कारण आ​र्थिक संकट भी दूर हो जाएगा. धन लाभ होने से आप खुश होंगे. इस दौरान आपका नए लोगों से परिचय हो सकता है, जो आपके व्यापार की उन्नति में सहायक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  मई में होगा शुक्र, सूर्य और मंगल का रा​शि परिवर्तन, 5 राशियों के लिए शानदार रहेगा महीना, धन लाभ के साथ होगी तरक्की

मिथुन: गुरु उदय के कारण आपके लिए आय के नए स्रोत विकसित हो सकते हैं. इससे आपकी आमदनी बढेगी और बैंक बैलेंस भी अच्छा खासा हो सकता है. इस दौरान आपकी किस्मत के सितारे बुलंद रहेंगे. बिजनेस और नौकरी से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा. मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. धार्मिक कार्यों में शामिल होकर मन को शांति मिलेगी.

कर्क: गुरु का उदय कर्क राशिवालों के लिए भी शुभ फल देने वाला होगा. करियर में जो दिक्कतें आ रही थीं, वो अब खत्म हो जाएंगी. लोग आपकी क्षमताओं को जान सकेंगे और आपके काम की सराहना होगी. अच्छे प्रदर्शन के कारण आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. इस दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव भी हाथ लग सकता है. कुल मिलाकर समय अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

धनु: गुरु उदय से आपकी राशि के लोगों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा. इस समय में आप कुछ नई स्किल्स को सीख सकते हैं, जिसका लाभ करियर में होगा. बिजनेस और नौकरी करने वालों को तरक्की मिलेगी. सैलरी बढ़ने का योग बन रहा है. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप पेशेवर संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान देंगे.

यह भी पढ़ें:  आज बना है गुरु पुष्य योग, 5 वस्तुओं की खरीदारी से आप हो जाएंगे मालामाल, भूलवश भी घर न लाएं 4 चीजें

मीन: गुरु का उदय आपके लिए सुखद और सफलतादायक सिद्ध हो सकता है. करियर के लिए समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप प्रॉपर्टी में धन निवेश कर सकते हैं, जिसका अच्छा लाभ भविष्य में देखने को मिलेगा. आपके घर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, जिससे पूरे परिवार में सुख और शांति आएगी. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपको आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link