हाइलाइट्स
गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर हुए हैं.
गुरु अस्त होने से विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं हो रहे थे.
मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह देव गुरु बृहस्पति का उदय 27 अप्रैल दिन गुरुवार को हो रहा है. इस दिन 02:07 एएम पर मेष राशि में गुरु का उदय होगा. इससे पूर्व गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर हुए हैं. उस समय ये अस्त थे. इसकी वजह से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो रहा था. 14 अप्रैल को दोपहर 03:12 बजे सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष में प्रवेश करने के साथ खरमास का समापन हो गया था, लेकिन गुरु अस्त होने से विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं हो रहे थे. इसके लिए गुरु का उदित अवस्था में होना आवश्यक है. जब गुरु उदय रहता है तो विवाह होता है. आइए जानते हैं गुरु उदय के बाद से विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, जब विवाह होता है तो उस समय बृहस्पति का शुभ स्थान और प्रभावी होना जरूरी होता है. इस बार 27 अप्रैल को गुरु का उदय हो रहा है और उस दिन सुबह 07 बजे से गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है. गुरु पुष्य नक्षत्र योग बहुत ही दुर्लभ होता है. इसमें किए गए कार्य के फल स्थाई होते हैं.
यह भी पढ़ें: कब बन रहा दुर्लभ गुरु पुष्य योग? सोना खरीद चमकाएं किस्मत, कभ खत्म नहीं होगा धन, देखें शुभ मुहूर्त
गुरु उदय के साथ विवाह पर लगी रोक खत्म हो जाएगी. अप्रैल में विवाह मुहूर्त नहीं हैं, लेकिन मई और जून माह में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इन दोनों ही माह में गृह प्रवेश के भी मुहूर्त प्राप्त होंगे.
मई 2023 में विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त
मई 2023 विवाह मुहूर्त की तारीख: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30.
मई 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त की तारीख: 6, 11, 15, 20, 22, 29 और 31.
यह भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण, 3 राशिवालों की खुलेगी किस्मत, नई नौकरी, प्रमोशन, धन लाभ होगा
जून 2023 में विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त
जून 2023 विवाह मुहूर्त की तारीख: 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27.
जून 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त की तारीख: 12.
चातुर्मास में नहीं होंगे विवाह-गृह प्रवेश
अप्रैल के बाद मई में विवाह के 13 और गृह प्रवेश के 7 शुभ मुहूर्त हैं. जून में विवाह के 11 और गृह प्रवेश का 1 ही मुहूर्त है. इसके बाद से चातुर्मास लग जाएगा, जिसमें मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. उसके बाद से नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश तथा विवाह के शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 07:42 IST