ऐप पर पढ़ें
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जस्टिस एम. के. नागपाल ने धनशोधन रोधी जांच एजेंसी को आप नेता सिसोदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी। वहीं, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये चैनल खालिस्तान समर्थक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें..
मनीष सिसोदिया को कोर्ट से डबल झटका
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को कोर्ट से डबल झटका लगा। एक तरफ उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक टल गई है तो दूसरी तरफ 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी ने उन्हें राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया और 10 दिन की रिमांड मांगी। एक घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर…
पापा बनने वाले हैं तेजस्वी यादव
लैंड फॉर जॉब घोटाले में जारी ईडी की लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जिसका खुलासा आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने किया है। शक्ति सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जैसे ही तेजस्वी यादव होली जैसे त्योहार में गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए वहीं भी सीबीआई पहुंच गई। बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि जल्द लालू-राबड़ी के घर में किलकारी गूंजने वाली है। तेजस्वी यादव पापा बनने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
खालिस्तान समर्थक 6 YouTube चैनल ब्लॉक
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये चैनल खालिस्तान समर्थक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने कहा, “कथित रूप से खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम छह YouTube चैनलों को सरकार के इशारे पर ब्लॉक कर दिया गया है।” पढ़ें पूरी खबर…
H3N2 वायरस से मौतों के बाद सरकार भी सतर्क
H3N2 Virus News: देश भर में एच3एन2 वायरस से मौतों के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। शुक्रवार को सरकार की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौसमी इंफ्लुएंजा से पैदा हुए हालात पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि इस बीमारी के चलते अब तक देशभर में दो लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…
अब ‘साइलेंट अटैक’ करेगा चीन?
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी विदेश नीति में बड़ा बदलाव किया है। जिनपिंग ने एक नया 24-कैरेक्टर फ्रेज पेश किया है जो उनकी फॉरेन पॉलिसी के सिद्धातों को दर्शाता है। येल लॉ स्कूल के पॉल त्साई चाइना सेंटर के फेलो मोरिट्ज रुडोल्फ के अनुसार, नया फ्रेज चीन की नई विदेश नीति का मंत्र बन सकता है। रुडोल्फ ने ट्वीट करके कहा, ‘शी जिनपिंग ने सोमवार को 24-कैरेक्टर फ्रेज पेश किया जो नई विदेश नीति के तौर पर सामने आ सकता है।’ पढ़ें पूरी खबर…