कई खूबियों से लैस है एसी
यह एसी कई सारी खूबियों के साथ आती है। इस एसी में 10 साल की वारंटी मिलती है। ऐसे में अगर एसी 10 साल के अंदर खराब हो जाती है, तो उसे ठीक करना कंपनी की जिम्मेदारी होगी। साथ ही एसी में सुपर एंटी-कोरिजिन सपोर्ट दिया गया है। जिससे अगर आप नमी वाले इलाके में रहते हैं, तो एसी जल्दी खराब नहीं होगी। जिस एसी की बात हो रही है उसका नाम है – Haier Frost Self Clean 2023 मॉडल. यह एक 1.5 टन 3 स्टार स्पिलिट एसी है, जो एक्स्ट्रीम कूलिंग तापमान फीचर के साथ आती है।
कीमत और ऑफर्स
Haier 1.5 टन एसी की MRP 64,000 रुपये है। लेकिन इस एसी को 48 फीसद डिस्काउंट के बाद 32,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही एक्सचेंज ऑफर में 10 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही कुछ सेलेक्टेड मॉडल पर 3000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। इस तरह यूजर्स कुल 13000 रुपये एक्सचेंज ऑफर की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके बाद एसी की कीमत करीब 20 हजार रुपये से कम हो जाती है। लेकिन HDFC बैंक डिस्काउंट ऑफर में एसी खरीद 10 फीसद छूट के साथ 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एसी को 2,750 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। सारे डिस्काउंट ऑफर के बाद एसी की कीमत 18 हजार रुपये हो जाती है।
स्पेसिफिकेशन्स
Haier 1.5 टन स्पिलिट एसी की खरीद पर 1 साल कंप्रिहेंसिव वारंटी दी जाती है। जबकि कंप्रेसर पर 12 साल की छूट दी जा रही है। यह एसी 15 फीसद ज्यादा बिजली की बचत करती है। इसमें ऑटो स्टार्ट पावर कट का ऑप्शन दिया गया है। एसी में कॉपर क्वॉइल के साथ स्लीप मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसी की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी जा रही है। मतलब अगर एसी पसंद नहीं आती हैं, तो उसे 7 दिनों के अंदर वापस किया जा सकेगा।