Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHair Care: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, घुटनों तक लंबे...

Hair Care: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, घुटनों तक लंबे होंगे बाल


ऐप पर पढ़ें

लंबे और घने बाल पाने के लिए महिलाएं तमाम तरह के नुस्खों को अपनाती रहती हैं। हालांकि, बिजी लाइफस्टाइल के कारण नियमित तौर पर किसी नुस्खे को अपनाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपको लॉन्ग हेयर पसंद हैं तो हफ्ते में एक दिन आपको खुद के लिए निकालना होगा। लंबे बाल पाने के लिए आप मेहंदी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए, कैसे बनाएं मेहंदी से हेयर मास्क-

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

– मेहंदी

– प्याज का रस

– मेथी पाउडर

– दही

कैसे बनाएं 

मेहंदी से बने हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक लोहे की कढ़ाई या फिर किसी भी बर्तन में मेहंदी पाउडर, प्याज का रस, दही और मेथी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। इस पैक के अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इसे रात भर के लिए भिगने दें। फिर अगले दिन इस पैक को लगाएं। 

कैसे करें अप्लाई

बालों पर मेहंदी वाला पैक लगाना आसान है। दूसरे किसी पैक की तरह इसे भी बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाया जाता है। इस पैक को अच्छे से लगाने के बाद कम से कम 25 से 30 मिनट के लिए रखें और फिर पानी से साफ करें। 

ड्राई लग सकते हैं बाल 

मेहंदी वाले पैक को लगाकर कुछ लोगों को बाल ड्राई लग सकते हैं। ऐसे में पैक हटाने के बाद आप तेल मालिश कर सकते हैं। तेल लगाने के बाद बालों को अगले दिन शैम्पू से वॉश करें। 

बालों पर इस तरह करें केले के छिलके का इस्तेमाल, हेयर दिखेंगे सॉफ्ट और शाइनी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments