यह सर्दियों की सबसे आम समस्याओं में से एक है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, बालों का झड़ना भी सामान्य से अधिक हो रहा है। यह सिलसिला पूरे ठंड के मौसम में चलता रहेगा। बालों का स्वास्थ्य त्वचा के स्वास्थ्य की तरह बदलते मौसम पर निर्भर करता है। ठंड में बालों का झड़ना सामान्य बात है। जिस तरह से ठंड स्किन की नमी को सोख लेता है। उसी तरह बाहरी ड्राई हवा के कारण स्कैल्प की सारी नमी सूख जाती है। यह डिहाइड्रेट (Scalp dehydration causes hair fall) हो जाती है। इसलिए सर्दियों में बालों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। यहां विशेषज्ञ के बताये टिप्स से बालों के झड़ने (hair fall in winter) को रोका जा सकता है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Hair fall in winter : जानिए क्यों सर्दियों में ज्यादा झड़ते हैं बाल, यहां हैं विंटर हेयर फॉल से बचने के उपाय
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।