ऐप पर पढ़ें
टूटते-झड़ते बाल काफी बेकार लगते हैं। खासतौर पर महिलाएं अपने कमजोर बालों से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। घने, लंबे और मजबूत बाल तो हर किसी की चाहत होती है। लेकिन जरूरी नहीं कि सबको ऐसे बाल आसानी से मिल जाएं। लेकिन बालों को मजबूत बनाने के लिए कुछ छोटे उपायों को अपनाकर झड़ना रोका जा सकता है। साथ ही बालों की नई ग्रोथ भी होने लगेगी। तो चलिए जानें ऐसा ही कारगर नुस्खा जो बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही घना बनाने में मदद करेगा।
कैस्टर ऑयल से दूर होगा हेयर फॉल
बालों का झड़ना तेजी से रोकना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल बेस्ट ऑप्शन है। इसकी मदद से बालों को टूटने से रोककर मजबूत बनाया जा सकता है। कैस्टर ऑयल को ही अरंडी का तेल भी कहते हैं। ये तेल काफी ज्यादा गाढ़ा और चिपचिपा होता है। साथ ही इसमे पोषक तत्व की मात्रा भी ज्यादा होती है। जिसकी मदद से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बालों का झड़ना बंद होता है। कैस्टर ऑयल में रिकिनोलेइक एसिड होता है जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। जिससे बालों में ग्रोथ तेज होती है।
कैस्टर ऑयल को कैसे लगाएं बालों में
बालों का झड़ना रोकना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल को इस चीज के साथ मिलाकर लगाएं।
कैस्टर ऑयल लें।
इसमे 1 चम्मच मेथी दाने का पाउडर मिक्स कर लें। करीब दस से पंद्रह मिनट इस पेस्ट को छोड़ दें। फिर बालों की जड़ों में ये पेस्ट लगाकर करीब 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को बालों में लगाने से कुछ ही इस्तेमाल के बाद बालों का झड़ना कम हो जाएगा।