Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalHaj Yatra 2023: बिहार के हज यात्री 10 मार्च तक करें आवेदन,...

Haj Yatra 2023: बिहार के हज यात्री 10 मार्च तक करें आवेदन, 21 मई को गया से होगी पहली उड़ान, पढ़ें डिटेल्स


रिपोर्ट- उधव कृष्ण

पटना. हज यात्रा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है. यह आवेदन पूर्णत निःशुल्क है. इसकी जानकारी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर दी है. हज यात्रा के लिए वैसे लोग ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज ले लिया है. आवेदन के साथ इसका प्रमाण-पत्र लगाना होगा. हज मक्का, सऊदी अरब के लिए एक इस्लामी तीर्थयात्रा है, जो मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थान है. हज शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम सभी वयस्क मुसलमानों के लिए एक अनिवार्य धार्मिक कर्तव्य माना जाता है.

21 मई को गया से पहली उड़ान
राज्य कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हक ने बताया कि हज यात्रियों को लेकर पहला विमान 21 मई को गया से उड़ान भरेगा. इस हेतु बिहार से हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीन आवेदन में गया हवाई अड्डे का चयन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को पासपोर्ट बनाने या रिनुअल करवाने संबंधी कोई परेशानी आ रही है तो वे 34, Ali Imam Path, Harding Rd, Rajbansi Nagar, Patna, Bihar 800001 में स्थितराज्य हज कमेटी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यहां उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

आपके शहर से (पटना)

इस बार नहीं है कोई आयु सीमा
सबसे खास बात है कि हज यात्रा के लिए इस बार कोई आयु सीमा नहीं है. किसी भी उम्र के लोग हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जारी गाइडलाइन के अनुसार बीमार व्यक्ति को हज यात्रा नहीं करने दी जाएगी. हज यात्रा पर जाने से पहले उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा. वहीं 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपने साथ मेहरम (सहयोगी) को साथ ले जा सकेंगे.

ऐसे करें हज यात्रा के लिए आवेदन
हज यात्रा पर जाने के लिए आप अपना आवेदन hajcommittee.gov.in/haf23 पर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा प्ले स्टोर से Haj Committee of India के एप से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. बताते चलें कि विशेष रूप से, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 6 फरवरी को एक नई हज नीति की घोषणा किया है, जिसके तहत आवेदन-पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं. प्रति तीर्थ यात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपए कम भी कर दिया गया है.

2019 में 24 लाख लोगों ने किया था हज
बता दें कि साल 2019 में 24 लाख से अधिक लोगों ने तीर्थ यात्रा में हिस्सा लिया था. वहीं साल 2020 में महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सऊदी अरब ने हज यात्रा को बहुत सीमित कर दिया था.

Tags: Bihar News, Haj Committee of India, Haj yatra, Muslim Organisations, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments