Home Education & Jobs HAL Recruitment 2023: हिन्दस्तान एरोनॉटिक्स में कई पदों पर भर्ती, hal-india.co.in पर करें अप्लाई

HAL Recruitment 2023: हिन्दस्तान एरोनॉटिक्स में कई पदों पर भर्ती, hal-india.co.in पर करें अप्लाई

0
HAL Recruitment 2023: हिन्दस्तान एरोनॉटिक्स में कई पदों पर भर्ती, hal-india.co.in पर करें अप्लाई

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

HAL Recruitment 2023: हिन्दस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मैनेजर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए कई योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचएएल की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट hal.india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एचएएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। एचएएल के इस भर्ती अभियान में कुल 84 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व वेतनमान आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आगे देखिए एचएएल भर्ती की प्रमुख शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा:

सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद

मुख्य प्रबंधक (सिविल): 1 पद

वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल): 1 पद

उप प्रबंधक (सिविल): 9 पद

प्रबंधक (आईएमएम) I: 5 पद

उप प्रबंधक (आईएमएम): 12 पद

इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद

उप प्रबंधक (वित्त): 9 पद

वित्त अधिकारी: 6 पद

उप प्रबंधक (एचआर): 5 पद

उप प्रबंधक (कानूनी): 4 पद

उप प्रबंधक (विपणन): 5 पद

सुरक्षा अधिकारी: 9 पद

अधिकारी (अधिकारी भाषा): 1 पद

फायर ऑफिसर: 3 पद

इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद

आवेदन योग्यता : 

एचएएल भर्ती में आवेदन की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। आवेदन योग्यता व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

HAL Recruitment 2023 Notification

आवेदन शुल्क – 

एचएएल की इस भर्ती में आवेदन के लिए शुल्क 500 रुपए है। साथ ही अभ्यर्थियों को 18 फीसदी की जीएसटी भी देनी होगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन : 

निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे पते- ‘मुख्य प्रबंधक (एचआर), भर्ती अनुभाग, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट कार्यालय, 15/1 कब्बन रोड, बैंगलोर – 560 001’ पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें। अधिक जानकारी के लिए एचएएल की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link