Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy April Fools Day 2023 Wishes: अपने प्रियजनों, दोस्तों को ये धमाकेदार...

Happy April Fools Day 2023 Wishes: अपने प्रियजनों, दोस्तों को ये धमाकेदार मैसेज भेजकर कहें ‘हैप्पी अप्रैल फूल डे’


हाइलाइट्स

1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है.
इस दिन लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मजाक में मूर्ख बनाकर मजे करते हैं.

Happy April Fools Day 2023 Wishes: पूरे साल में एक दिन ऐसा आता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को मजाक-मजाक में मूर्ख बनाते हैं. यह दिन है ‘मूर्ख दिवस’ यानी ‘अप्रैल फूल डे’. यह बेहद ही मजेदार दिन होता है. प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ‘फूल डे’ मनाया जाता है. इस दिन लोग खूब शरारत करने के मूड में रहते हैं. एक-दो दिन पहले से ही दोस्तों, परिवार के साथ प्रैंक करने के आइडियाज ढूंढने लगते हैं. वे लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिन्हें दूसरों को मूर्ख बनाने में बेहद मजा आता है. हालांकि, अप्रैल फूड डे पर उसी तरह का मजाक करना चाहिए, जिससे किसी को कोई नुकसान ना पहुंचे. मूर्ख बनने वाला इंसान भी इस दिन को एंजॉय करता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अप्रैल फूल डे के जोक्स, मीम्स, मैसेज भी खूब दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजते हैं. आपको भी अप्रैल फूल डे के लिए मजेदार जोक्स, मजाकिया संदेश की तलाश है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद ही फनी अप्रैल फूल डे के लिए बधाई संदेश. आप इनमें से किसी भी मैसेज को व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को हैप्पी अप्रैल फूल डे कह सकते हैं.

अप्रैल फूल डे पर भेजें ये मजेदार मैसेज

तुम्हें रब ने बनाया कितना प्यारा, कितना सोना
जी करता है बस देखता रहूं
और तुम्हें अप्रैल फूल बनाऊं
और बस हंसता रहूं, हंसता रहूं…
Happy April’s Fool Day

आईने के पास जब तुम जाते हो
आईना भी मुस्कुरा कर बोलता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जैसे ही आईने से तुम दूर होते हो
आईना बोल उठता है
अप्रैल फूल, अप्रैल फूल.
हैप्पी अप्रैल फूल डे

हम आपको इस कदर चाहते हैं
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं
यूं तो हम हर किसी को उल्लू बनाते हैं
पर आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
मूर्ख दिवस की बधाई!

इसे भी पढ़ें: आज दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये मजेदार मैसेज और कहें- ‘हैप्पी अप्रैल फूल डे’

देखो, देखो गुलाब का फूल गार्डन में खिल रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
और अप्रैल का फूल Statusपढ़ रहा है…
आप सभी को हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

एक पागल था
बिल्कुल ही पागल था
बहुत बड़ा वाला पागल था
वह पागलों का पागल था
लेकिन आप घबराओ नहीं
आपके सामने तो वह कुछ भी नहीं था…
हैप्पी अप्रैल फूल डे!

Tags: Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments