[ad_1]
हाइलाइट्स
इस वर्ष 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा.
यह पर्व सुख-समृद्धि, खुशहाली का त्योहार माना जाता है.
Happy Baisakhi 2023: चैत्र माह के बाद बैसाख का महीना आता है. हिंदू कैलेंडर में यह दूसरा माह होता है. इसे वैशाख और माधवमास भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैसाख महीने और बैसाखी का पर्व सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है. इस वर्ष 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. सिख लोग इसे नव वर्ष के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. खासकर से पंजाब और हरियाणा में सेलिब्रेट किया जाने वाला यह पर्व सुख-समृद्धि, खुशहाली का त्योहार माना जाता है. वैशाख महीने में ही रबी फसलें पकती हैं और इनकी कटाई की जाती है. लोग फसल के कटने पर ईश्वर का शुक्रियादा करते हैं. उन्हें धन्यवाद देते हैं. अनाज के कटकर घर आने पर लोग शाम में पूजा करते हैं. खुशियां मनाते हैं और साथ मिलकर भांगड़ा करते हैं.
बैसाखी के इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर और गले मिलकर बधाई देते हैं, अपनी खुशियों को बांटते हैं. जिनके रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्य पास नहीं हैं, वे सोशल मीडिया के जरिए, फोन पर बैसाखी पर्व की ढेरों बधाई संदेश भेज सकते हैं. यदि आपको भी बैसाखी पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजना है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं. इन संदेशों को आप व्हॉट्सएप कर सकते हैं, स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर फेसबुक पर पोस्ट करके भी हर किसी को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बैसाखी पर भेजें अपनों को ये शुभकामना संदेश
नच ले और गा ले सब के साथ
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा
सभी के सिर पर सदा बना रहे
वाहे गुरु का हाथ.
Happy Baisakhi 2023
सुबह से लेकर शाम तक
वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे
ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन
कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा
एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना.
बैसाखी की ढेरों बधाई!
फूलों की महक
गेहूं की बलियान
तितलियों की रंगत
अपनों का प्यार
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्योहार!
बैसाखी आई, साथ में लाई ढेरों खुशियां
आओ सब मिलकर भंगड़ा पाओ, खुशियां मनाओ
Happy Baisakhi 2023
सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार.
Happy Baisakhi 2023
इसे भी पढ़ें: Baisakhi 2023 : सिख धर्म के लोग क्यों मनाते है बैसाखी पर्व, जानिए इसका इतिहास ?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baisakhi Festival, Dharma Aastha, Lifestyle, Religion
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 16:29 IST
[ad_2]
Source link