Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHappy Bakrid Messages 2023: बकरीद पर दूर बैठे अपनों को ईद मुबारक...

Happy Bakrid Messages 2023: बकरीद पर दूर बैठे अपनों को ईद मुबारक कहने के लिए भेजें ये व्हाटसअप मैसेज


ऐप पर पढ़ें

Happy Bakrid Messages 2023: आज दुनिया भर में बकरीद का त्याहर मनाया जा रहा है। इस्‍लाम धर्म में कुर्बानी का यह त्‍योहार बकरा-ईद  इस साल 29 जून को मनाया जाएगा। बकरीद को ईद-अल-अजहा, बकरा ईद, कुर्बानी ईद और ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन दुनिया भर के मुसलमान सुबह ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस साल अगर आपका कोई अपना आपसे दूर बैठा है तो इन व्हाटसअप मैसेज के जरिए उसे कहिए ईद मुबारक। 

-हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.

बकरीद मुबारक!

ये भी पढ़ें- Happy Eid al-Adha 2023 Shayari: बकरीद के इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को कहें ‘ईद मुबारक

-अल्लाह का रहम आप पर,

आज और हमेशा बरसे,

जैसे मुस्कुराते हैं फूल,

हमेशा आप मुस्कुराएं,

भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,

खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप.

बकरीद मुबारक!

-जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,

आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

बकरा-ईद की मुबारकबाद



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments