Home Life Style Happy Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा की कल से होगी शुरुआत, अपनों को भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा की कल से होगी शुरुआत, अपनों को भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

0
Happy Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा की कल से होगी शुरुआत, अपनों को भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

[ad_1]

हाइलाइट्स

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाये के साथ शुरू होगा.
महापर्व चैती छठ नहाय खाये पर सूर्यदेव की उपासना का महत्व है.

Happy Chaiti Chhath 2023: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू होगा. साल में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में सेलिब्रेट होता है. देश के कई हिस्सों में इस त्यौहार को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. मुख्य तौर पर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
महापर्व चैती छठ नहाय खाये पर सूर्यदेव की उपासना का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य देव से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की जाती है. इस बार चैती छठ के मौके पर अपनों को छठ पूजा नहाय खाय की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

1. चैती छठ का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
चैती छठ 2023 की शुभकामनाएं..

इसे भी पढ़ें: अक्षय तृतीया इस वजह से मानी जाती है बेहद शुभ, हर काम में होती है अक्षय वृद्धि, जानें खास महत्व

2. ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ
छठी मैया के सभी गुण गाओ
जय छठी मैया, जय छठी मैया
चैती छठ पूजा की सभी को बधाई

3. सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
चैती छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार!

4. जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों पर हैं जो सवार,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस चैती छठ पर पूजा,
सभी को महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

5. जय हो सूर्य देव की, जय हो छठी मैया की
चैती छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं.

6. छठ महापर्व है आया
जीवन में खुशियां है लाया
उल्लास कण-कण में है समाया
चैती छठ पूजा की हार्दिक बधाई

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी? यहां जानें शुभ मुहूर्त और तिथियां

सूर्य अर्ध्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त:
27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा. 27 मार्च को शाम के अर्ध्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अर्ध्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त शुभ माना गया है.

Tags: Lifestyle, Religion

[ad_2]

Source link