छठ पूजा का महापर्व 17 नवंबर यानी आज से नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ शुरू हो जाता है। फिर अगले दिन महिलाएं खरना के साथ व्रत करती हैं। साथ ही भगवान भाष्कर को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अर्घ्य देती है। अर्घ्य देने के साथ ही महिलाओं का व्रत पूरा होता है। इस छठ पूजा के महापर्व पर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेज को चुनें। जो छठ महापर्व की शुभकामना देने के लिए बेस्ट हैं।
Chhath Puja Wishes In Hindi
पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
छठ का पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह -सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है !
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा
छठ पूजा का पावन पर्व है,
सूर्य देव की पूजा का पर्व करो मिल के
सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो
सुख शांति दे अपार हैपी छठ पूजा।
कोई दुःख ना हो,
कोई ग़म ना हो,
कोई आँख भी नाम ना हो,
कोई दिल किसी के तोड़े ना,
कोई साथ किसी के छोड़े ना,
बस प्यार के दरिया बैठा हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो,
छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है
अपने हिंदुस्तान का, हैपी छठ पूजा।
सुनहरे रथ पर होके सवार, सूर्य देव आएं हैं
आपके द्वार, छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार, हैपी छठ पूजा।
जो है संसार के तारण हार,
सात घोड़ा के है जेकर सवारी,
ना काबू रुकेला ना काबू देर करेला,
ई है हमार सूर्य देवता,
आ जइयो मिल के सब कोई करि ई छठ पर उकर पूजा,
सबके हमार तरफ से हैप्पी छठ पूजा
छठ का आज है पावन त्योहार, सूरज की लाली माँ का हैं
उपवास जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं…
छठ पूजा आये बनकर उजाला,
खुल जाई आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
एहि दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये,
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार….
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार…..
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की बधाई
छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाये
आप की किस्मत का टला, हमेशा आप मपैर
रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ का है आजुक पावन दिन,
मिलिके मनाइब प्यारा ई पर्व,
आजुक करि सूर्य देवता के पूजा,
हैप्पी छठ पूजा