
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Chocolate Day Wishes In Hindi: वैलेंटाइन्स डे से एक हफ्ते पहले प्यार के दिनों की शुरुआत हो जाती है। इस वीक में आने वाले अलग-अलग दिन पर कपल्स एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। इस हफ्ते के दो दिन बीत चुके हैं और अब कपल्स चॉकलेट डे की तैयारी कर रहे हैं। चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेज सकते हैं। अगर आप भी चॉकलेट डे के मौके पर पार्टनर को मैसेज भेजकर प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं तो यहां देखें शानदार शायरियां।
1) मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी।
हैप्पी चॉकलेट डे
2) तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
हैप्पी चॉकलेट डे
3) चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए,
मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे
4) दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है,
इसी में ही तो चॉकलेट की मिठास
और पानी पूरी की तिखास है।
हैप्पी चॉकलेट डे
5) भगवान बुरी नजर से बचायें
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाये!!!
हैप्पी चॉकलेट डे
6) दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी!
हैप्पी चॉकलेट डे
7) स्वीट से दिन में,
अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से।
हैप्पी चॉकलेट डे
[ad_2]
Source link