दिवाली का त्योहार है तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दिल के करीबियों को शुभकामनाएं भी भेजते होंगे। अगर दिल से उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाईयां देना चाहते हैं तो इन प्यारे हैप्पी दिवाली वाली शायरी को भेज सकते हैं। बड़े हो या फिर छोटे, हर उम्र के रिश्तेदारों को इन दिवाली विशेज को आसानी से भेजा जा सकता है। तो चुन लें शानदार हैप्पी दिवाली की विशेज।
Happy Diwali Wishes In Hindi
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
हैप्पी दीपावली
दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे.
शुभ दीपावली
दीपावली पर रौशन हो सारा नजारा
जगमगाए दीपक और मिट जाए अंधियारा
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का दिन सारा
हैप्पी दिवाली
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
दिये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये
हैप्पी दिवाली
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
हैप्पी दिवाली
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं