Home Life Style Happy Diwali Wishes: इन खूबसूरत मैसेजेस के ज़रिए अपनों दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दिवाली की बधाइयां

Happy Diwali Wishes: इन खूबसूरत मैसेजेस के ज़रिए अपनों दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दिवाली की बधाइयां

0
Happy Diwali Wishes:  इन खूबसूरत मैसेजेस के ज़रिए अपनों दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दिवाली की बधाइयां

[ad_1]

Diwali 2023 Messages - India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Diwali 2023 Messages

Happy Diwali Wishes: 12 नवंबर यानी आज पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। दिवाली का यह पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है,  इस दिन घर में दीया जलकार घर को रोशन किया जाता है। दीयों का ये त्यौहार खुशियों और उमंग का प्रतीक माना जाता है।  शास्त्रों की माने तो इस दिन श्रीराम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे इस उपलक्ष्य में अयोध्या  को दीपों से रोशन किया गया था।

इस दिन लोग शाम को एक दूसरे के घर जाते हैं और त्यौहार की बधाइयां देते हैं। साथ ही मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं। जो लोग मिल नहीं पाते हैं उन्हें मैसेज और कॉल के ज़रिये त्यौहार की मुबारकबाद देते हैं। आज हम आपके लिए दिवाली से जुड़े कुछ खास संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप Whatsapp के जरिए अपनों को भेज सकते हैं। 

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

देवी महालक्ष्मी की कृपा से 


आपके घर में हमेशा

उमंग और आनंद की रौनक हो

इस पावन मौके पर आप सबको

दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. 

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

दीपों का ये पावन त्योहार

आपके लिए लाये खुशियां हजार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार. 

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

प्यार की बंसी बजे

प्यार की बजे शहनाई,

खुशियों के दीप जले

दुख कभी न ले अंगड़ाई. 

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,

ये दीपावली आपके घर में,

सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

पल-पल सुनहरे फूल खिलें

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दीवाली पर है यही शुभकामना.

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

दीवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई. 

शुभ दीपावली!

Diwali Images

Image Source : INDIA TV

Diwali Images

कामना है कि आपको आप शांति 

समृद्धि, खुशी और सफलता मिले.

शुभ दीपावली

20 मिनट में बिना कुकर के बनाएं नमकीन चावल, Bachelor’s Kitchen से निकली है ये खास रेसिपी

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link