Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Father's Day 2023 Shayari: फादर्स डे पर शायराना अंदाज में पापा...

Happy Father’s Day 2023 Shayari: फादर्स डे पर शायराना अंदाज में पापा को करें विश, भेजें ये शानदार शायरी


Shayari For Father: पिता अपने बच्चों की हर जरूरतों को पूरा करता है। अपने बच्चों की खुशी के लिए वह अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 18 जून को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर पापा को शायराना अंदाज में विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार शायरियां। 

पिता के लिए शायरी

मेरा साहस

मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत

मेरी पहचान है पिता,

हैप्पी फादर्स डे

पापा, एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,

कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं

आपने ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है

आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है। 

हैप्पी फादर्स डे

असमंजस के पलों में

अपना विश्वास दिलाया,

ऐसे पिता के प्यार से

बड़ा कोई प्यार ना पाया।

हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।

हैप्पी फादर्स डे

सारी जिंदगी पापा के नाम करता हूं, 

मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूं,

जिन्होंने की जिंदगी औलाद पे निसार

उन पापा को सलाम करता हूं।

हैप्पी फादर्स डे

पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, 

जिसे उमर भर निभाया जाए, 

रिश्ता रहे ऐसा हमारा

उदास हो अगर पिता 

तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।

हैप्पी फादर्स डे

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।

हैप्पी फादर्स डे

बिन बताए वह

हर बात जान जाते हैं,

मेरे पापा मेरी

हर बात मान जाते है।

हैप्पी फादर्स डे

Father’s day 2023: भावुक कर देंगी पिता पर लिखी गईं ये कविताएं, फादर्स डे विश करने के लिए हैं बेस्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments