Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Holi 2023 Wishes: वसंत ऋतु की आई बहार, चली पिचकारी उड़ा...

Happy Holi 2023 Wishes: वसंत ऋतु की आई बहार, चली पिचकारी उड़ा गुलाल…अपनों को भेजें होली पर शुभकामना संदेश


हाइलाइट्स

इस वर्ष 8 मार्च यानी कल होली खेली जाएगी.
होली पर आप अपनों को ऑनलाइन भी बधाई संदेश दे सकते हैं.

Happy Holi 2023 Wishes: रंगों का त्योहार होली का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था. आपका ये इंतजार खत्म हुआ. कल (8 मार्च) देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ लोग होली मनाएंगे. देश में सेलिब्रेट किए जाने वाले सभी त्योहारों में होली प्रमुख पर्व में से एक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली पर बच्चे हों या बड़े, हर कोई एक-दूसरे को लाल, गुलाबी, हरे, नीले, पीले रंगों में सराबोर कर देने का मौका ढूंढते रहते हैं. होली के पर्व में कुछ ऐसी बात होती कि इस दिन लोग गिले-शिकवे, जात-पात भूलकर एक-दूसरे के गले लगकर इस त्योहार को झूमकर एंजॉय करते हैं.

अब होली उन देशों में भी मनाई जाने लगी है, जहां भारतीय रहते हैं. ऐसे में आप दूर रह रहे अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों को डिजिटली होली पर बधाई संदेश भेज सकते हैं. होली के दिन अपनों को वीडियो कॉल करके या फिर व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. यदि आपको भी कुछ ऐसे ही शानदार विशेज कोट्स, स्टेटस के लिए टेक्स्ट, फोटो, वॉलपेपर, मैसेजेज की तलाश है तो यहां डालें एक नजर. इन संदेशों को अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों, दोस्तों को भेजकर कहें हैप्पी होली.

होली पर भेजें ये शुभकामना संदेश

चारों तरफ वसंत ऋतु की आई है बहार
चली पिचकारी, उड़ा है रंग-बिरंगा गुलाल,
आसमान से बरसे रंग लाल, नीले, हरे, पीले.
आप सभी को हैप्पी होली !

कान्हा की पिचकारी और राधा का रंग
आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी
इस रंग का है ना कोई जात-पात और ना ही कोई बोली.
आपको होली की ढेरों शुभकामनाएं !

इसे भी पढ़ें: Holi 2023: केमिकल की बजाय इन 6 फूलों से बनाएं घर पर गुलाल, स्किन को नहीं होगा नुकसान, खुशबू से होली का मजा होगा दोगुना

आया रंगों का त्योहार है
आप ना हुए लाल, पीले, नीले
तो फिर आपकी जिंदगी बेरंग है.
रंग लगाना तो इतना पक्का
जैसे कि तू मेरा पक्का यार है…
होली की ढेरों बधाइयां !

यही मेरी दिल से दुआ है
फागुन का ये रंगीन उत्सव
आप सभी के जीवन में लाए ढेरों खुशियां.
होली की ढेरों शुभकामनाएं !

हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है, सभी को होली में रंग लगाते चलो.
Happy Holi 2023

जिंदगी की सारी खुशियां आपको मिल जाए
होली के रंग-गुलाल आपके ऊपर बरस जाएं,
आप सभी को हैप्पी होली !

सारे शिकवे गिले भूल जाएंगे हम,
इस तरह होली आज मनाएंगे हम.
होली की हार्दिक बधाई !

आपको आज मुबारक हो, कल भी हो मुबारक
होली का एक-एक पल हो मुबारक
इस रंग-बिरंगी होली में
होली का हर रंग हो आपको मुबारक.
हैप्पी होली 2023

होली पर करनी है घर की सजावट, 5 होम डेकोरेशन टिप्स करें फॉलो, नहीं हटेगी मेहमानों की नजर

होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो.
हैप्पी होली !

Tags: Dharma Aastha, Holi, Holi celebration, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments