Home Life Style Happy Holi 2023 wishes: होली पर खास लोगों को विश करने के लिए भेजें ये स्पेशल मैसेज

Happy Holi 2023 wishes: होली पर खास लोगों को विश करने के लिए भेजें ये स्पेशल मैसेज

0
Happy Holi 2023 wishes: होली पर खास लोगों को विश करने के लिए भेजें ये स्पेशल मैसेज

[ad_1]

भारत में हर त्योहार के पीछे एक कहानी और सीख होती है। होली पर भी लोग बीती बातों को भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते, गले मिलते और शुभकामनाएं देते हैं। जो लोग आपसे दूर हैं उन तक अपनी शुभकामनाएं हम वॉट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिये पहुंचाते हैं। अगर आप भी अपने किसी करीबी के लिए प्यारा सा होली मैसेज खोज रहे हैं तो यहां से चुन सकते हैं।

-होली इंद्रधनुष के सभी सात रंग एक साथ आएं, और आपके जीवन को खुशियों और आनंद से भर दें. होली की शुभकामनाएं!

-देते हैं आपको हम दिल से ये दुआएं,

होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,

आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,

आपके जीवन में दुख कभी न आएं।

होली की शुभकामनाएं

-आज मुबारक कल मुबारक,

जीवन का हर पल मुबारक,

रंग बिरंगी होली में, हमारा भी एक रंग मुबारक।

हैपी होली

-रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला हर्ष का हरा, लावण्य कि लाली, प्रेम के जल में हमने मिला ली, उस रंग से मैं खुद को रंग दूं इसको रंग दूं उसको रंग दूं। Happy Holi 2023

-नीला, पीला, हरा गुलाबी ये सब तो एक बहाना है

हमें तो तुमसे मिलने आना है

इस होली पर तुम्हें रंग लगाना है

दिल ने एक बार फिर तुम्हें कान्हा माना है

होली की शुभकामनाएं

-खाके गुजिया पीके भांग

लगा के थोड़ा सा रंग

बजा के ढोलक मृदंग

खेलेंगे होली हम तेरे संग

होली मुबारक

-होलिका के साथ बीते वर्ष की सारी कड़वी यादों, अनुभवों और दुखों का दहन हो। प्रेम, उल्लास, आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का आगमन हो । होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

[ad_2]

Source link