ऐप पर पढ़ें
Happy Hug day 2024 Romantic Messages: दुनियाभर में हर साल 12 फरवरी को कपल्स हग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। ये वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है जब व्यक्ति अपने क्रश या पार्टनर को खास अंदाज में विशेज भेजकर इंप्रेस करना चाहता है। अगर इस साल आप हग डे पर पार्टनर से मिल नहीं पाए हैं तो दूर बैठे अपने प्यार को रोमांटिक अंदाज में गले लगने के लिए भेजें ये खूबसूरत हैप्पी हग डे मैसेज और विशज।
-लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
हैपी हग डे..
-सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैपी हग डे..
-कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day
-अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
हैप्पी हग डे माय लव!
– तेरे पास रहने की तमन्ना में, छोड़ आए हैं दुनिया को पीछे
अब गले से लगा ले या मेरे दिल को रख लें अपने कदमों के नीचे।
ना जाना कभी दूर मुझसे, चले आएंगे तेरे पीछे आंखें मीचे।
Happy Hug Day 2024!
– एक बार लगा ले सीने से अपने
दिल के अरमान हो जाएंगे पूरे
कब से तड़प रहे हैं, तुम्हारे प्यार में
एक बार अपना बना ले हमें।
हैप्पी हग डे 2024!
-मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा। हैप्पी हग डे डियर!
-बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम अब चाहत अधूरी न रहे! Happy Hug Day My Love!