Home Life Style Happy Lohri 2023 Whatsapp Status: लोहड़ी पर दूर बैठे अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Happy Lohri 2023 Whatsapp Status: लोहड़ी पर दूर बैठे अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

0
Happy Lohri 2023 Whatsapp Status: लोहड़ी पर दूर बैठे अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्साह, उमंग और खुशियों का पर्व लोहड़ी हर साल संक्रांति से एक दिन पहले यानी आज 13 जनवरी को मनाई जाती है। खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है। लोहड़ी के दिन लोकगीत के साथ गिद्दा, भांगड़ा की मस्ती के साथ त्योहार की खुशियां बांटी जाती है। ऐसे में अगर आप भी दूर बैठे अपनों को लोहड़ी की बधाईयां देना चाहते हैं तो ये लोहड़ी के इन खूबसूरत मैसेज, कोट्स और इमेज से बधाई संदेश भेज सकते हैं।

-सर्दी की ठंडक में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास है,

लोहड़ी का त्योहार आया, दोस्त और रिश्तेदार साथ हैं।

हैप्पी लोहड़ी।।

-पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई

-मीठे गुड़ विच मिल गया तिल,

उड़ी पतंग ते खिल गया दिल,

हर पल सुख ते प्यार बढ़ाओ,

लोहड़ी दी खुशियां नाल मनाओ।

लोहड़ी दी लख-लख बधाईयां।।

-पॉपकॉर्न की खुशबू

मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

-लोहड़ी का प्रकाश,

जिंदगी का अंधकार मिटाए,

इसी कामना के साथ आओ मिलकर,

लोहड़ी का त्योहार मनाएं।

हैप्पी लोहड़ी।।

-लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम

इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन

[ad_2]

Source link