Home Life Style Happy Lohri Wishes 2024: हिंदी संग पंजाबी में भी दें अपनों लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri Wishes 2024: हिंदी संग पंजाबी में भी दें अपनों लोहड़ी की शुभकामनाएं

0
Happy Lohri Wishes 2024: हिंदी संग पंजाबी में भी दें अपनों लोहड़ी की शुभकामनाएं

[ad_1]

लोहड़ी का त्योहार मकर संक्राति के एक दिन पहले ही मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। आग के चारों ओर लोग इकट्ठे होते हैं और अग्निदेव की पूजा करते हैं। साथ ही उन्हें रेवड़ी, गुड़, मूंगफली, तिल चढ़ाते हैं और नाचते गाते हैं। किसी भी त्योहार का मजा बिना बधाई के अधूरा होता है। लोहड़ी के मौके पर अपनों को, दोस्तों को बधाईयां देनी हैं तो इन प्यारे हिंदी और पंजाबी भाषा में लिखे विशेज को भेजें। जिसे पढ़कर सबकी खुशी दोगुनी हो जाएगी।

Happy Lohri Wishes In Punjabi 

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियां,

लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को।

हैप्पी लोहरी

दिलकी ख़ुशी और अपनों का प्यार;

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

लोहड़ी की शुभकामनाएं

हैप्पी लोहरी

लोहरी का प्रकाश,

आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.

जैसे जैसे लोहरी की आग तेज हो,

वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.

हैप्पी लोहरी

मूंगफलीदी खुशबू ते गुर: दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार

हैप्पी लोहरी

फिर आ गई भंगड़े दी वारी,

लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!

लोहड़ी की लख लख बधाइयां!

हैप्पी लोहरी

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,

जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,

विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी

हैप्पी लोहरी

गन्नेदे रस तों चिन्नीदी बोरी

फेर बनी उस्तों मिट्ठीमिट्ठी रेवरी

रल मिल सारे खइयातिल दे नाल

ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

हैप्पी लोहरी

फेर आ गई भंगडे दी वारी,

लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,

अग्ग दे कोल सारे आओ,

सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,

लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

हैप्पी लोहरी

दिलकी ख़ुशी और अपनों का प्यार;

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,

रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,

आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो

हैप्पी लोहरी

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,

आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,

लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो

वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!

हैप्पी लोहरी

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,

मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,

और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,

आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी

[ad_2]

Source link