Home Life Style Happy Makar Sankranti: मीठे गुड में मिल गए तिल…मकर संक्रांति विश करने के लिए अपनों को भेजें ये लाजवाब शायरी

Happy Makar Sankranti: मीठे गुड में मिल गए तिल…मकर संक्रांति विश करने के लिए अपनों को भेजें ये लाजवाब शायरी

0
Happy Makar Sankranti: मीठे गुड में मिल गए तिल…मकर संक्रांति विश करने के लिए अपनों को भेजें ये लाजवाब शायरी

[ad_1]

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार को काफी खास माना जाता है। ये साल का पहला त्योहाप होता है इसलिए सुबह उठते ही शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला शुरु हो जाता है। क्या आप भी मकर संक्रांति के दिन अपने दोस्तों को त्योहार की शुभकामनाएं भेजना चाहते है। तो इस बार की मकर संक्रांति पर अपनों को शायरी (Makar Sankrani Shayari 2023)भेज सकते हैं।  यहां देखिए कुछ शायरी-

मकर संक्रांति के लिए हिंदी में शायरी

1) मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्योंहार

हैप्पी मकर संक्रांति

2) सभी लोगों को मिले सन्मति

आज है मकर संक्रांति

मित्रों उठ गया है दिनकर

चलो उडाये पतंग मिलकर

हैप्पी मकर संक्रांति

3) मीठे गुड में मिल गए तिल

उडी पतंग और खिल गए दिल

हर पल सुख और हर दिन शांति

आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति

हैप्पी मकर संक्रांति


4) पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो काँटों से सामना

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे

यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना

हैप्पी मकर संक्रांति

5) सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना,

मकर सक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना,

दिन भर पतंग हमें है उड़ाना,

कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना।

हैप्पी मकर संक्रांति


6) धूम-धूम धक-धक धूम-धूम धक

उड़ायेंगे पतंग मिलकर हम सब

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ

तिल के लड्डू गब- गब खा जाओ

लूटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार

आया हैं मकर संक्रांति का त्योहार

हैप्पी मकर संक्रांति


7) तिल हम हैं और गुड आप, 

मिठाई हम हैं और मिठास आप, 

साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत

आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद। 

हैप्पी मकर संक्रांति

8) नीले- नीले आसमां में

उड़ती रंग बिरंगी पतंगे

जैसे नीले-नीले सागर में

तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ

मस्त मनेगा संक्रांति का त्योहार

जब साथ  होंगे मौहल्ले के यार।

हैप्पी मकर संक्रांति दोस्त

9) तिल गुड़ को मिलाते हैं

स्वादिष्ट लड्डू बनाते हैं

हैप्पी संक्रांति कह कह कर

एक दूजे को खिलाते हैं।

10) बिन बादल बरसात नहीं होती,

सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!

हम जानते है हमारे बिना विश की आप की

कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना।

.यह भी पढ़ें: Happy Makar Sankranti 2023: इन खास मैसेज के साथ अपनों को भेजें मकर संक्रांति की शानदार विशेज

[ad_2]

Source link