ऐप पर पढ़ें
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन पूरी तरह से मांओं को समर्पित है। जिसे लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी और मां के प्रति शुक्रगुजार होने के लिए मनाते हैं। वैसे तो चॉकलेट, फूल और तमाम तरह के गिफ्ट देने का ट्रेंड है। लेकिन प्यार से बोले गए दो शब्द भावनाओं को जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। मां को मदर्स डे की शुभकामना देनी है तो प्यारी सी शायरी के जरिए अपने दिल की बात को रखें। किसी भी मां के लिए ये सबसे अच्छा पल होता है।
इन दिनों भावनाओं को जाहिर करने का माध्यम सोशल मीडिया बनता जा रहा है। अगर आप घर और मां से दूर रहते हैं तो खूबसूरत इमेज के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं और हैप्पी मदर्स डे बोल सकते हैं।
इस काम में मदद करेंगे ये प्यार भरे संदेश लिखे इमेजेस, जिसे आप व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर आसानी से भेजकर मां को थैंक्स कह सकते हैं और उनके प्रति अपने आभार को जता सकते हैं।
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
इस दिन को मनाने की शुरुआत करीब 112 साल पुरानी है। मदर्स डे की हिस्ट्री काफी रोचक है। जब एक बेटी ने अपनी मां की पुण्यतिथि को मनाने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की। एना जार्विस की मां एक ऐसे दिन की शुरुआत करना चाहती थीं जब सब मां की सेवाओं के लिए उन्हें सराहना दें और सम्मान करें। लेकिन उससे पहले ही एना की मां एन रीव्स जार्विस का निधन हो गया। ऐसे में मां के सपने को पूरा करने का जिम्मा एना जार्विस ने ले लिया। मां की मौत के बाद उसने मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।
पहली बार कब मनाया गया मदर्स डे
पहली बार 1908 में मदर्स डे मनाया गया। लेकिन इसे मनाने की ऑफिशियस शुरुआत 9 मई 1914 को हुई। जब अमेरिका के राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला किया था।
तब से ही अमेरिका के साथ ही यूरोप और भारत जैसे कई देशों में मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है।
Happy Mother’s day 2023 Whatsapp status:मां को इन खूबसूरत लफ्जों के साथ बोलें हैप्पी मदर्स डे