
[ad_1]
मदर्स डे पूरी दुनिया में हर साल मई महीने के सेकेंड संडे को मनाया जाता है। मां को समर्पित ये दिन उनके प्रति आभार जताने के लिए सबसे अच्छा दिन है। एक मां निस्वार्थ भाव से अपने बच्चे से प्रेम करती है और अपनी जिंदगी का हर पल उसकी अच्छी परवरिश करने और हर तकलीफों से बचाने में गुजार देती है। ऐसे में साल का एक दिन तो मां के लिए स्पेशल होना ही चाहिए। जब आप उसके प्रति अपना प्रेम दिखा सकें और उसकी ममता, वात्सल्य और प्रेम के प्रति आभार जता सके।
इस दिन को मां के लिए खास बनाना ही है तो उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दें। इस काम में मदद करते हैं सोशल मीडिया जिस पर अक्सर लोग अपनी भावनाएं लिखकर जाहिर करते हैं। तो अगर आप स्टेटस में लगाने के लिए मां के लिए खूबसूरत शब्दों की तलाश में हैं तो मदर्स डे के ये कोट्स बिल्कुल परफेक्ट हैं।
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
हैप्पी मदर्स डे
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान, मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
हैप्पी मदर्स डे
मां की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
मां की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
हैप्पी मदर्स डे
एक मां से मिलकर मुझे सब कुछ मिल जाता है,
सारा जहां सारा आसमान मिल जाता है।
हैप्पी मदर्स डे
मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है।
हैप्पी मदर्स डे 2023
मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही
अपने हृदय में प्यार और खुशी की लहर आ जाती है,
और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम.. Happy Mothers Day
जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं,
तो चोट लगती है मां के दिल को,
और जब तक हमारी आंखों में हंसी
नहीं देखती तब तक उसके दिल को
सुकूं नहीं मिलता हैं,,,
Happy Mother’s Day
माना थक कर आंखे उसकी बंद होती हैं,
पर मां सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं…..
Happy mother’s day
ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है। Happy Mothers Day
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी,
Happy Mothers Day
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे
मांग लूं यह मानत की फिर……यही जहान मिले……फिर वहीं गोद… फिर वही मां मिले!!
हैप्पी मदर्स डे
[ad_2]
Source link