Home Life Style Happy Mother’s Day 2023 Wishes: इन प्यारे और खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की ढेरों बधाई

Happy Mother’s Day 2023 Wishes: इन प्यारे और खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की ढेरों बधाई

0
Happy Mother’s Day 2023 Wishes: इन प्यारे और खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की ढेरों बधाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

कल यानी 14 मई को दुनिया भर में मनाई जाएगी मदर्स डे.
मदर्स डे पर आप अपनी मां स्पेशल फील कराने के लिए भेज सकते हैं बधाई संदेश.

Mother’s Day 2023 Wishes: प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. दुनिया की तमाम मांओं को यह स्पेशल डे समर्पित होता है. इस साल मदर्स डे कल यानी 14 मई को मनाया जाएगा. मां हर किसी के लिए सबसे खास, प्रिय होती है. मां के बिना किसी भी बच्चे की दुनिया अधूरी है. एक बच्चे के लिए उसकी पहली दोस्त मां ही होती है. मां के बिना जिंदगी जैसे अधूरी हो. मां का महत्व जिंदगी में कितना है, इस पर ढेरों कविताएं, शेरो शायरी, गजलें, पुस्तकें लिखी गई हैं. एक मां अपने बच्चे की देखभाल मरते दम तक करती है. कभी भी अपने बच्चे को उदास देखना नहीं चाहती. उसे जिंदगी की सारी खुशियां देने की हर संभव कोशिश करती है. ऐसे में बच्चों का भी फर्ज बनता है कि मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां को स्पेशल फील कराएं.

हालांकि, हर दिन ही मां के लिए होता है. जितना वह अपने बच्चे, घर-परिवार की देखभाल बिना शर्तों, उम्मीदों के करती रहती है, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. मदर्स डे पर आप सब अपनी प्यारी मां को जरूर बताएं कि आपको उनकी कितनी परवाह है. उनके बिना आप अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. किसी से भी बढ़कर आपके लिए आपकी मां हैं. मदर्स डे को आप कई तरीकों से सेलिब्रेट कर सकते हैं. मां को प्यारा सा तोहफा दीजिए, उनका फेवरेट फूड बनाइए. उन्हें कहीं बाहर घुमाने-फिराने ले जाइए. आप चाहें तो अपनी मां को खुद से मदर्स डे विशेज कार्ड बनाकर भी दे सकते हैं. यदि आप अपनी मां से कहीं दूर रहते हैं तो उन्हें बधाई संदेश भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेज सकते हैं. आप चैट या फिर वीडियो कॉल भी इस दिन करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. यदि संभव है तो आप 3-4 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी मां के पास इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं. फिर देखिए, कैसे उनके चेहरे पर एक प्यार भरी स्माइल आती है. मां को कोट्स, मैसेज भेजना है तो आप यहां से मदर्स डे के लिए स्पेशल शुभकामना संदेश आइडिया ले सकते हैं.

मदर्स डे शुभकामना संदेश

मां का रिश्ता हर रिश्ते से होता है बेहद खास
वह चाहे जितनी भी दूर रहे, हरदम होती है पास
मां को होती है अपने बच्चे के हर दुख की खबर
बस यही दुआ है कि उसी के साए में गुजरे सारी उम्र.
मातृ दिवस की ढेरों बधाई 2023

इसे भी पढ़ें: Mother’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? क्या है वजह, जानें इसका इतिहास, महत्व और उद्देश्य

मेरी मां के कदमों में नजर आए जन्‍नत मुझे
मां के पास रहकर सुकून का अहसास हो जाए
मां होती है करीब तो लगता है सब कुछ है पास
अगर मां नहीं तो दुनिया में कुछ भी नहीं खास.
हैप्पी मदर्स डे 2023

जब कोई पूछता है मुझसे
कि स्वर्ग कहां है?
हम मुस्कुरा कर कह देते हैं
जहां मां रहती है, वही जगह
मेरे लिए स्वर्ग है.
Happy Mother’s Day

हमारे हर मर्ज, हर तकलीफ की
दवा मां ही होती है.
जब भी कोई दुख दर्द, परेशानी हो
तो एक पैर पर खड़ी रहती है सिर्फ मां.
मेरी प्यारी मां, आपको
मदर्स डे की ढेरों बधाई!

हर रिश्ते में देखी मैंने मिलावट
कच्चे रंगों की सजावट देखी
देखा है हर दिन रात, महीने, साल
कभी भी मां के चेहरे पर थकावट न देखी
और ना ही कभी उसकी ममता में मिलावट देखी!
मदर्स डे की हार्दिक बधाई!

मां के ही हाथों में तो मन्नत है
और मां के ही पैरों में जन्नत है.
मदर्स डे की सभी को शुभकामनाएं!

मां है तो ये दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो हर दिन नई उम्‍मीद खिलती है
मां के बिन जीवन है अधूरा
मां के साथ उम्र भर रहना है
मां तुझसे ही तो जिंदगी को
नई ऊर्जा मिलती है.
मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़ें: Mother’s Day 2023: मां से दूर रहते हुए भी सेलिब्रेट करना है मदर्स डे, जश्न मनाने के लिए अपनाएं 4 तरीके, यादगार रहेगा सेलिब्रेशन

Tags: Lifestyle, Mother, Mothers Day Special, Women

[ad_2]

Source link