Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHappy National Best Friends Day 2023: अपने जिगरी दोस्‍त को भेजें प्‍यार...

Happy National Best Friends Day 2023: अपने जिगरी दोस्‍त को भेजें प्‍यार भरा संदेश, अटूट दोस्‍ती के लिए दें बधाई


हाइलाइट्स

हर साल 8 जून को नेशनल बेस्‍ट फ्रेंड्स डे मनाया जाता है.
इस खास दिन आप अपने बेस्‍ट फ्रेंड को संदेश जरूर भेजें.

Happy National Best Friends Day 2023: दोस्‍ती को लेकर कई मिसालें दी जाती हैं. कहा जाता है कि जिनके जीवन में एक बेस्‍ट फ्रेंड हो, वह वाकई किस्‍मत वाला होता है. इसलिए अगर आपके लाइफ में एक ऐसा दोस्‍त हो जो आपकी परवाह करता है, आपकी केयर करता है और आपके लिए जान देता है तो यकीन मानिए, आपसे खुशनसीब इंसान दुनिया में कोई नहीं. ऐसे में अगर आप अपने बेस्‍ट फ्रेंड के अहमियत को उनके सामने बयां करें तो यह आपकी दोस्‍ती को और भी गहरा बना सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप नेशनल बेस्‍ट फ्रेंड्स डे 2023 के अवसर पर अपने दोस्‍त को किस तरह के संदेश भेज सकते हैं.

नेशनल बेस्‍ट फ्रेंड्स डे पर भेजें ये संदेश
-दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

-एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

-दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

-हर कदम पर इम्‍तिहान लेती है जिंदगी,
हर वक्‍त दुखों का पहाड़ देती है जिंदगी,
लेकिन हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,
आखिर आप जैसा दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

ये भी पढ़ें: 6 तरीकों से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर करें फोकस, मिनटों में बढ़ेगा आत्मविश्वास

-भगवान जिन्‍हें खून का रिश्‍ता बनाना
भूल जाया करते हैं,
उन्‍हें सच्‍चा दोस्‍त बनाकर
गलती सुधार लिया करते हैं.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

-सबसे अलग, सबसे न्‍यारे हो आप,
तारीफ कभी पूरी ना हो, इतने प्‍यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्‍यों जलता है मुझसे,
क्‍योंकि आखिर आप जो दोस्‍त हमारे हो यार.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

ये भी पढ़ें: लोगों को घमंडी लगता है आपका बिहेवियर, 5 आसान टिप्स की लें मदद, मिनटों में दूर होगी गलतफहमी

-करना है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्‍ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में मिले दोस्‍त तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ना मिले.
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

Tags: Friend, Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments