[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ओणम का त्योहार दक्षिण भारत में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। ये केरल का वार्षिक फसल उत्सव है। इसे थिरु-ओणम या थिरुवोनम के नाम से भी जाना जाता है, इस साल 20 अगस्त को शुरू हुआ ये त्योहार, 31 अगस्त को खत्म होगा। ओणम का 10 दिन का उत्सव राज्य भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, इस त्योहार पर लोग राजा महाबली/मावेली की वापसी का जश्न मनाते हैं। इस खास मौके पर कई लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा मैसेज-
ओणम विशेज इन हिंदी (Onam Wishes In Hindi)
अपने हृदय से नफरत मिटाकर सभी से प्यार करें
ओणम महोत्सव पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें।
हैपी ओणम
ओणम का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
महाबली विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
हैपी ओणम
घर को रंगोली से सजाओ,
अच्छे-अच्छे पकवान बनाओ,
नए कपड़े पहनकर आओ,
साथ मिलकर ओणम का पर्व मनाओ।
हैपी ओणम
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं।
हैपी ओणम
आपके जीवन में हमेशा बिखरे प्यार के रंग
आपके जीवन में कभी न आए कोई भी गम
मिले आपको सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत
ओणम के अवसर पर करते हैं बस यही दुआ।
हैपी ओणम
मस्ती कभी न हो स्लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा हो आपका ओणम का त्योहार
हैपी ओणम
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ
राजा महाबली की होगी कृपा
है सब पर उनका आशीर्वाद।
हैपी ओणम
आप जहां भी हों
ओणम के इस त्योहार पर
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों।
हैपी ओणम
[ad_2]
Source link