ऐप पर पढ़ें
How to Celebrate Parents Day 2023: हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये खास दिन आज यानी 23 जुलाई को मनाया जा रहा है। कहते हैं कि किसी ने भगवान को तो नहीं देखा ऐसे में माता-पिता को ही भगवान का स्वरूप माना जाता है। हर किसी की लाइफ में पेरेंट्स उनका सबसे बड़ा स्पोर्ट होता है। मुश्किल का समय हो या फिर खुशी का, पेरेंट्स हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं।ऐसे में बच्चों का फर्ज बनता है कि वह अपने माता पिता को खूब प्यार और सम्मान दें। माता पिता को खुश करने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से उन्हें खुशी मिल जाती है। इस आर्टिकल में जानिए कम बजट में कैसे सेलिब्रेट करें पेरेंट्स डे।
इस तरह मिलेगी सबसे ज्यादा खुशी
बिजी लाइफ में हर किसी के पास समय कि कमी है। छुट्टी वाले दिन भी कुछ लोगों का शेड्यूल काफी बिजी होता है। ऐसे में उनके पास खुद के लिए ही समय नहीं होता। हालांकि, पेरेंट्स के खास मौके पर अगर आप माता-पिता के चेहरे पर खुशी देखना चाहते हैं तो अपने शेड्यूल को फ्री रखें और पूरा दिन उनके साथ बिताएं। पेरेंट्स के साथ समय बिताने पर उन्हें खूब खुशी मिलेगी।
ऐसे करें सेलिब्रेट
केक के बिना सभी सेलिब्रेशन अधूरे हैं। अगर आप बाजार से केक लेकर आने की सोच रहे हैं तो ये आपको 800 से 1000 रुपये के बीच पड़ेगा। लेकिन अगर आप चाहें तो घर में रखे बिस्कुट से ही टेस्टी केक बनाकर अपने सेलिब्रेशन को खास बना सकते हैं। घर पर आप केक फटाफट बना सकते हैं और जब आप अपने हाथों से कुछ बनाएंगे तो पेरेंट्स को इससे खूब खुशी मिलेगी।
आप मम्मी-पापा को कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। चाहें तो मंदिर ही ले जाएं। पेरेंट्स को मंदिर जाकर अलग ही खुशी मिलती हैं। यहां जाकर आपका मन शांत होगा और पॉजिटिविटी भी मिलेगी।
फैमिली के साथ समय बिताने का सोचा है तो पेरेंट्स के दिन को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ गेम और मूवी को प्लान में शामिल करें। घर पर ही टीवी या लैपटॉप पर कोई फैमिली मूवी देखें और एंजॉय करें।
अपने माता-पिता को घर के कामों में मदद करें जैसे कि पूरे घर की सफाई करना, लॉन की सफाई करना, कपड़े धोना, खरीदारी करना।
अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ पारिवारिक पिकनिक प्लान करें। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का ये एक शानदार तरीका है।
Happy Parent’s Day 2023 Wishes: पेरेंट्स डे विश करने के लिए मम्मी-पापा को भेजें ये प्यारे मैसेज