भारत में पेरेंट्स को माता-पिता का दर्जा दिया जाता है। वह हर समय किसी ढाल की तरह अपने बच्चों के सामने खड़े रहते हैं। बच्चों पर चाहें कितनी मुश्किलें क्यों ना आ जाएं लेकिन वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। हर किसी के जीवन में यूं तो कई रिश्ते होंगे, लेकिन मां-बाप के साथ रिश्ता सबसे अनमोल होता है। पेरेंट्स के प्रति प्यार जताने के लिए हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 23 जुलाई को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अपने माता-पिता को बेहतरीन शायरी की मदद से पेरेंट्स डे विश कर सकते हैं। यहां पढ़िए पेरेंट्स डे शायरी हिंदी में (Parent’s Day Shayari In Hindi)
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे माता-पिता,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैपी पेरेंट्स डे
भूलना नहीं पिता का प्यार,
न कभी भूलना मां का दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया,
सदा करना उनका सत्कार।
हैपी पेरेंट्स डे
नहीं अकेला आया हूं,
मेरे साथ खुदा भी है।
माता-पिता की आंखों में
उसी खुदा की दुआ भी है।
जननी जनक के चरणों में
जन्नत पायी है हमने।
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है।
हैपी पेरेंट्स डे
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,
मैं उस खुदा के बाद अपने मां-बाप को जानता हूं।
हैपी पेरेंट्स डे
अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है।
हैपी पेरेंट्स डे
सबसे पहले मात-पिता का कर वंदन,
उसके बाद गुरु कृपा का अवलंबन।
जिसने यह उपहार दिए
उस ईश्वर का बारंबार किया कर बंदे अभिनंदन।
हैपी पेरेंट्स डे
जिसने मां-बाप को ही अपना खुदा माना,
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना।
हैपी पेरेंट्स डे
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
मां-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है।
हैपी पेरेंट्स डे
इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
मां-बाप की सेवा करो जन्नत भी मिलेगी।
हैपी पेरेंट्स डे
वह मां ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैपी पेरेंट्स डे
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर मां जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम।
हैपी पेरेंट्स डे
Happy Parent’s Day 2023 Wishes: पेरेंट्स डे विश करने के लिए मम्मी-पापा को भेजें ये प्यारे मैसेज