Home Life Style Happy Propose Day 2024 Wishes: ‘इजहार-ए-दिल का मौका हैं’…प्रपोज करने के लिए नहीं मिल रहे लफ्ज तो भेजें ये रोमांटिक शायरी

Happy Propose Day 2024 Wishes: ‘इजहार-ए-दिल का मौका हैं’…प्रपोज करने के लिए नहीं मिल रहे लफ्ज तो भेजें ये रोमांटिक शायरी

0
Happy Propose Day 2024 Wishes:  ‘इजहार-ए-दिल का मौका हैं’…प्रपोज करने के लिए नहीं मिल रहे लफ्ज तो भेजें ये रोमांटिक शायरी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Propose Day 2024 Wishes: आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे है। प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। प्रपोज डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने दिल में छिपे प्यार का इजहार करने के लिए खूबसूरत शब्दों का सहारा लेते हैं। अगर आप भी अपने लाइफ पार्टनर से इजहार ए मोहब्बत करने के लिए अच्छे लफ्ज ढ़ूंढ रहे हैं तो ये प्रपोज डे के बेस्ट मैसेज, कोट्स और व्हाट्सएप रोमांटिक शायरी आपकी मदद कर सकती है।

-दीवाना हूं मैं आपका इस बात से इनकार नहीं

कैसे कह दूं कि मुझे आपसे प्यार नहीं

कसूर कुछ आपकी नजरों का भी होगा

मैं अकेला तो गुनहगार नहीं

-जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन

मेरी ज़िंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम

हैप्पी प्रपोज डे 2024

-तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं,

तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं।

ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं,

अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।

-तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार।

आज तू ही बता क्या कह दूं, कितना है मुझे तुमसे प्यार?

-आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,

कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,

एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

हैप्पी प्रपोज डे 2024

-हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।

पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।

-दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है

देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम

दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है

Happy Propose Day 2024

-आज इजहार-ए-दिल का मौका हैं

तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा हैं

यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ

पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।

हैप्पी प्रपोज डे 2024

[ad_2]

Source link