Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsHappy Republic Day 2023: 74 वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें...

Happy Republic Day 2023: 74 वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये Best Republic Day SMS, Images


Happy Republic Day 2023 SMS and Images: 26 जनवरी को भारतवासी गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इस दिन भारत को डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान मिला था। गणतंत्र दिवस के दिन परेड निकाली जाती है, जिसमें भारत के सभी राज्यों की झांकी भी निकाली जाती है। इस झांकी में राज्यों की विशेषता और परंपरा देखने को मिलती है। साथ ही देश की तीनों सेना जल, थल और वायु सेना की टुकड़ी भी अपनी ताकत दिखाती है। यह दिन भारतीयों के लिए गौरव व शान का प्रतीक है। इस दिन हर कोई एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देता है। आप भी अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश, यहां पढ़ें लेटेस्ट रिपब्लिक डे के मैसेज…

26 जनवरी/गणतंत्र दिवस की अपनों को इन चुनिंदा मैसेज व इमेज से भेजें बधाई

अलग है भाषा, प्रांत, परिवेश 

पर हम सब का एक है गर्व

इस गणतंत्र दिवस पर इसके सामने शीश झुकाएं हम

Happy Republic day 2023

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,

जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है

Happy Republic Day 2023

रिपब्लिक डे की इन बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई, कहें- ‘हैप्पी गणतंत्र दिवस’

ना जुबान से, ना एसएमएस से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,

26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से 

Happy Republic day

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Republic Day 2023

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

Happy Republic Day 2023



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments