Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग...

Happy Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग देंगे ये मैसेज, अपनों को करें शेयर


26 जनवरी को पूरे जोश के साथ देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस मौके पर तमाम देशवासी अपने-अपने तरीके से जश्न मनाते हैं। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजे भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस की विशेज लेकर आए हैं।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

गणतंत्र दिवस की बधाई

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,

मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

गणतंत्र दिवस की बधाई

दें सलामी इस तिरंगे को

जिससे हमारी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक आप में जान है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,

रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,

दिल एक है एक है जान हमारी,

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी

जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही

गणतंत्र दिवस की बधाई

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है

भारत मां के बेटे हैं हम,

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

तैरना है तो समंदर में तैरो,

नदी नालों में क्या रखा है।

प्यार करना है तो वतन से करो,

बेवफा लोगों में क्या रखा है।

75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

ना सरकार मेरी है,

ना रौब मेरा है,

ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।

मुझे बस एक छोटी सी

बात का अभिमान है,

मैं हिंदुस्तान का हूं

और हिंदुस्तान मेरा है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day Wishes: 26 जनवरी पर सबको दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments