Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Republic Day 2024 Wishes: सबको भेजें देशभक्ति के रंग में रंगे...

Happy Republic Day 2024 Wishes: सबको भेजें देशभक्ति के रंग में रंगे ये मैसेज


26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है। 26 जनवरी 1950 को इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। तब से इस दिन को पूरे धामधाप के साथ मनाया जाता है। देश की राजधानी में कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जाती है। साथ ही ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हर स्कूल, कॉलेज. ऑफिस और चारों ओर गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है और मन देशभक्ति की भावना से भरा रहता है। ऐसे में अपने दोस्तों और हर जानने वाले को हैप्पी गणतंत्र दिवस बोलने के लिए इन देशभक्ति से भरे मैसेज को भेजें। 

Republic Day Messages, Wishes, Images In Hindi

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे

हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!

गणतंत्र दिवस की बधाई 

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,

दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,

इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,

झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,

न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 जनवरी को मिली थी,

भारत को गणतंत्र की शक्ति,

संविधान ही है जो हमे देता

आजादी की अभिव्यक्ति।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लहराएगा तिरंगा अब आसमान पर

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान

जब कोई उठाएगा आंख अपने हिंदुस्तान पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश के वीर जवानों की यादों का मेला है,

खून की बूंद बूंद ने इंकलाब बोला है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,

अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज सलाम है उन वीरो को

जिनके कारण ये दिन आता है,

वो माँ खुशनसीब होती है

बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,

जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि

ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान,

जहां देश भक्ति की भावना है सर्वोपरि।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


 

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,

जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ तूझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे

यही है मेरी शान,

हर जीवन तेरे आँचल में खिले

यही अरमान होगा मेरा।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शहीदों का सपना जब सच हुआ

हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ,

आओ सलाम करें इन वीरों को

जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है

कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,

यह देश है उन दीवानों का यहां

हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यारा प्यारा मेरा देश, सजा-सँवारा मेरा देश,

दुनिया जिस पर गर्व करे, नयाँ सितारा मेरा देश,

चांदी -सोना मेरा देश, सफल सलोना मेरा देश,

सुख का कोना मेरा देश।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,

भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,

आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम हाथ मिलाना भी जानते है

और हाथ उखाड़ना भी,

हम गांधी जी को भी पूजते है

और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फिर से खुद को जगाते है,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,

याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments