Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsHappy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देशभक्ति...

Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरपूर ये बेस्ट मैसेज, इमेज व शायरी


Happy Republic Day 2024 Wishes, Quotes, Message, SMS, Picture and Images- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन भी किया जाता है। गणतंत्र दिवस की परेड में सैन्य ताकत दिखाई देगी। परेड में देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता की झलक दिखाई देगी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर अपनों के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,

याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।

Happy Republic Day 2024

 

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी

जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही

गणतंत्र दिवस की बधाई

 

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

Happy Republic Day 2024

 

देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Republic Day 2024

 

वीरों के बलिदान की कहानी है ये

मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये

यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments