Home Education & Jobs Happy Republic Day Wishes : आज गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरी ये शायरी, SMS, मैसेज व नारे

Happy Republic Day Wishes : आज गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरी ये शायरी, SMS, मैसेज व नारे

0
Happy Republic Day Wishes : आज गणतंत्र दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरी ये शायरी, SMS, मैसेज व नारे

[ad_1]

Happy Republic Day Wishes , Shayari , Photo : आज पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। 26 जनवरी के दिन का पल-पल हमें गौरवान्वित महसूस कराता है क्योंकि वर्ष 1950 में इसी दिन हमें अपना संविधान मिला था। यह देश भर में लागू हो गया था। भारत लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। गणतंत्र दिवस देश की उपलब्धियों का उत्सव है। अब देश गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके भारत का हर नागरिक देश को सशक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में काम कर रहा है। भारतीय गणतंत्र में हर नागरिक की बड़ी भूमिका है। गर्व के इन पलों में हर नागरिक देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है। यहां नीचे कुछ ऐसी शायरी, फोटो, मैसेज, कोट्स व स्लोगन दिए गए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उन्हें हैप्प रिपब्लिक डे विश कर सकते हैं। 

जमीं पर घर बनाया है मगर जन्नत में रहते हैं 

हमारी खुश-नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं 

महशर आफरीदी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त 

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है 

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है 

– बिस्मिल अज़ीमाबादी

तिरंगा लहरायेंगे,

भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,

वादा करो इस देश को,

दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।, … 

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे 

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे 

– जाफ़र मलीहाबादी

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,

हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भारत के गणतंत्र का,

सारे जग में मान है,

दशकों से खिल रही,

उसकी अदभुत शान हैं।, … 

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इन बेस्ट मैसेज, फोटो, SMS से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,

देशभक्ति के खून की वो धारा याद, … 

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बता दो आज इन हवाओं को,

जला कर रखो इन चिरागों को,

लहू देकर जो ली आजादी,

टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।, … 

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी

जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही

गणतंत्र दिवस की बधाई

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,

उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।

आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है

भारत मां के बेटे हैं हम,

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

Happy Republic Day

 

[ad_2]

Source link