Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Rose Day 2023 Shayari: हैप्पी रोज डे विश करने के लिए...

Happy Rose Day 2023 Shayari: हैप्पी रोज डे विश करने के लिए पढ़ें ये शायरी, प्यार का इजहार करना होगा आसान


Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू हो जाता है। इस दिन लवर्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। रोज डे के मौके पर अगर आप किसी को गुलाब देना चाहते हैं, लेकिन वह आपसे दूर हैं तो ये शायरियां भेजकर रोज डे विश कर सकते हैं। यहां देखिए शानदार शायरी जिनसे दिल की बात कहना आसान हो जाएगा।

1) टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,

बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,

हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता।

हैप्पी रोज डे


2) तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

हैप्पी रोज डे


3) प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,

प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,

प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,

हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।

हैप्पी रोज डे


4) गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,

यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।

हैप्पी रोज डे

 

5) रोज-रोज रोज डे आए,

फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,

इसी बहाने से सही,

तू मुझसे मिलने तो आए।

हैप्पी रोज डे

 

6) मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,

तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक नहीं।

हैप्पी रोज डे

 

7) गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,

पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,

तू ऐसा खूबसूरत हिरा है,

कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

हैप्पी रोज डे

 

8) एक रोज उनके लिए,

जो मिलते नहीं रोज रोज,

मगर याद आते हैं हर रोज।

हैप्पी रोज डे

 

9) यूं तो प्यार जताने के लिए,

किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,

क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे।

हैप्पी रोज डे

 

10) फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

हैप्पी रोज डे

Rose Day 2023: रोज डे पर इन तरीको से पार्टनर को फील कराएं स्पेशल, बड़े काम आएंगे ये आइडियाज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments