Happy Valentine Day 2023: जल्द ही 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने वाली है। प्यार के दीवानों का ये खास त्योहार ‘वैलेंटाइन डे’ उनके लिए बेहद खास होता है। जिसका वो पूरे साल बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होकर प्रपोज डे,चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे और किस डे से होती है। इन सात दिनों के प्यार के त्योहार को खास बनाने के लिए अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन स्पेशल मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये खूबसूरत मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
Valentines Week 2023 Wishes, Images, Quotes and Messages:
-मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
तुम्हें जी भर के देख लिया
तेरी मोहब्बत को पाकर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
-आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-काश कोई करता हमसे इतना प्यार,
कि मरने के बाद भी ख्वाबों में आया करते,
जब गिरते आंखों से हमारे आंसू,
तो वो भी साथ में रोया करते।
-आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
-तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूं।
ना होने दूं कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-अजीब सी खुशी है आप में,
कि हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं।
ये सोचकर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोए रहते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे