Home Life Style Happy Valentine’s Day: वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, भेजें ये मैसेज

Happy Valentine’s Day: वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, भेजें ये मैसेज

0
Happy Valentine’s Day: वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, भेजें ये मैसेज

[ad_1]

14 फरवरी एक ऐसा दिन है जिसका इंतजार हर कोई करता है। इस दिन वैलेंटाइन्स डे जो सेलिब्रेट किया जाता है। लवर्स के लिए ये दिन खास होता है। वैसे तो हर दिन प्यार का है, लेकिन रोजाना प्यार का इजहार कर देना कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे आपको ये मौका देता है। जब आप अपनी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोकर पार्टनर को बता सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ये लव मैसेज भेज सकते हैं।  

मेरी बस एक तमन्ना थी,

जो हसरत बन गई, 

कभी तुमसे दोस्ती थी, 

जो अब मोहब्बत बन गई।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,

कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,

तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,

मैं हूं फूल तेरे गुलशन का,

तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

जिसे हर दम सपनों में पाया है,

जिसका ख्याल हर पल मन में आया है,

अब तो कहना ही पड़ेगा…

वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,

तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने,

दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,

दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,

अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,

सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,

मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

कोई तारीख भूल जाऊं तो, 

थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत, 

चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो, 

मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,

कैसे बयां करें हम आपको  यह दिल ए हाल,

कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

कसूर तो था इन निगाहों का,

जो चुपके से दीदार कर बैठा,

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,

पर बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठा।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,

लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,

लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

Happy Valentine’s Day 2024: हैपी वैलेंटाइन डे कहने के लिए पार्टनर को भेजें ये प्यारी विशेज, रोमांटिक है सभी मैसेज

[ad_2]

Source link