Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHappy Valentine's Day 2023: मजाकिया अंदाज में करें प्यार का इजहार, फनी...

Happy Valentine’s Day 2023: मजाकिया अंदाज में करें प्यार का इजहार, फनी मैसेज से कहें हैप्पी वैलेंटाइन्स डे


ऐप पर पढ़ें

Valentine’s Day Funny Wishes: हफ्ते भर वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। प्रेमी जोड़ों के अलावा शादीशुदा कप्लस के लिए ये दिन काफी खास होता है। जो लोग रिलेशन में होते हैं वह इस दिन अपने प्यार को जता सकते हैं वहीं जो लोग किसी को पसंद करते हैं वह अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस दिन मन की बात कहने में अगर शर्म आ रही है तो आप फनी मैसेज में दिल की बात कह सकते हैं। यहां वैलेंटाइन्स डे के लिए कुछ फनी विशेज हैं जो आपके काम आ सकती हैं। देखिए-

 

1) धनिया भी लाकर देंगे तुम्हें, 

सिर्फ गुलाब तक का ही इश्क नहीं है हमारा।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

 

2) हिम्मती प्रेमिकाएं पत्नियां बन जाती हैं, 

बाकी सभी शायरियां और कविताएं।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

3) तेरे एक कॉल के इंतजार में बरसों हमने नंबर नहीं बदला।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

 

4) चाय मैं बना दिया करूंगा, 

बस तुम किचन में साथ खड़ी रहना।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

5) जरूरी नहीं कि प्रेम में ताजमहल बनाया जाए, 

आप बरतन धोकर भी अपनी मुमताज को खुश रख सकते हैं।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

 

6) अगर याद करने का कोई मीटर होता तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही होता।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments