Valentine’s Day14 February: अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स वैलेंटाइन डे बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के लिए इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं, तो उनको कुछ खास कहना तो बनता है। पार्टनर को दिल की बात कहनी है और शब्द नहीं मिल रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज। जिनकी मदद से आप आसानी से दिल की बात कह सकते हैं और इस खास दिन की बधाई भी दे सकते हैं। देखिए वैलेंटाइन्स डे के लिए खास विशेज हिंदी में।
यह भी पढ़ें: Happy Valentine’s Day: रोमांटिक शायरियों से पार्टनर को बताएं अपनी फीलिंग्स, दिल हो जाएगा खुश
1) बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
2) जरूरत नहीं मुझे दुनिया के नजारों की
मेरे लिए एक तेरा दीदार काफी है।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
3) किसी और को क्यों देखें ये आंखें
जब दिल पर सिर्फ तुम्हारा नाम लिखा है।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
4) तुम खुश होकर मुस्कुराती हो
हम तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराते हैं।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
5) कौन कहता है मोहब्बत आंखों से होती है
दिल तो वो भी ले जाते हैं जो नजरें झुकाकर चलते हैं।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
6) प्यार में छोटी-छोटी गलती माफ कर देना चाहिए
क्योंकि गलती तुम्हारी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है न।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
7) अब सफर जो भी हो… हमसफर तुम ही हो
हैपी वैलेंटाइन्स डे
8) मेरे बाद तुम्हें नहीं आएगा चाहतों का मजा
लोगों से कहती फिरोगी मुझे चाहो उसकी तरह।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
9) सुकून मिलता है तेरी बातों में
यूं ही नहीं तरसते हैं तुमसे बात करने को।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
10) तुम कुछ इस तरह से दिल में बसे हो कि..
खुद से पहले तुम्हारा ही खयाल आता है।
हैपी वैलेंटाइन्स डे
11) जागना भी कबूल है रातभर तुम्हारे साथ
बात करने में जो सुकून है, वो नींद में कहां।
हैपी वैलेंटाइन्स डे