Home Life Style Happy Valentine’s Day 2024: हैपी वैलेंटाइन डे कहने के लिए पार्टनर को भेजें ये प्यारी विशेज, रोमांटिक है सभी मैसेज

Happy Valentine’s Day 2024: हैपी वैलेंटाइन डे कहने के लिए पार्टनर को भेजें ये प्यारी विशेज, रोमांटिक है सभी मैसेज

0
Happy Valentine’s Day 2024: हैपी वैलेंटाइन डे कहने के लिए पार्टनर को भेजें ये प्यारी विशेज, रोमांटिक है सभी मैसेज

[ad_1]

प्यार और रोमांस जताने के लिए वैलेंटाइन्स डे का दिन खास माना जाता है। ये दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का इंतजार लोगों को सालभर रहता है। अगर आप भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेज के जरिए विश कर सकत हैं। इन मैसेज के जरिए आप पार्टनर से अपनी फीलिंग्स को भी बयां कर सकते हैं। देखिए, प्यारी-रोमांटिक विश-

यदि तारे डूब जाएंगे, 

तो हम हमारी अपनी रोशनी बनाएंगे,

सिर्फ आप और मैं। 

हैप्पी वैलेंटाइन डे

मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,

क्या खबर थी कि रग-रग में समां जाओगे तुम।

हैपी वैलेंटाइन डे

तू पूछ लेना सुबह से, 

न यकीन हो तो शाम से, 

ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से। 

हैपी वैलेंटाइन डे लव

मेरी बस एक तमन्ना थी,

जो हसरत बन गई,

कभी तुमसे दोस्ती थी,

जो अब मोहब्बत बन गई।

हैपी वैलेंटाइन डे

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।

हैपी वैलेंटाइन डे लव

लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,

अपनी रग-रग में समां लूं तुझको,

हो के तेरी मैं सनम,

आज अपना बना लूं तुझको।

हैपी वैलेंटाइन डे

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, 

जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।

हैपी वैलेंटाइन डे

मैं तुमसे वैसे ही प्यार करता हूं जैसे तुम आज हो, 

और मैं तुमसे कल और परसों भी उसी तरह प्यार करूंगा। 

हैपी वैलेंटाइन डे

हमने उनसे कहा कि वैलेंटाइन डे आने वाला है,

क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।

हैपी वैलेंटाइन डे लव

दिल की बात कहने के लिए नहीं मिल रहे हैं लफ्ज, प्यार बयां करने के लिए भेजें ये शायरियां

[ad_2]

Source link