Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHappy Valentine's Day: रोमांटिक शायरियों से पार्टनर को बताएं अपनी फीलिंग्स, दिल...

Happy Valentine’s Day: रोमांटिक शायरियों से पार्टनर को बताएं अपनी फीलिंग्स, दिल हो जाएगा खुश


Valentines Day Shayari In Hindi: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसी वजह से फरवरी प्यार का महीना कहलाता है। इस दिन कपल्स प्यार मोहब्बत इजहार करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते है। आप भी इन शायरियों के जरिए अपने पार्टनर को प्यार भरी रोमांटिक शायरी भेज सकते है। देखिए लवर को भेजने लायक शानदार शायरियां-

 

प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता

दिल में हर किसी के राज नहीं होता

क्यों इंतजार करते हैं वैलेंटाइन डे का

क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता?

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

कभी हसाता है ये प्यार,

कभी रुलाता है ये प्यार,

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.

चाहो या न चाहो पर आपके होने का

एहसास दिलाता है ये प्यार।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है

आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से।।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,

जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,

किस लिए देखती हो शीशा,

तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से है,

मुझे गुरुर बहुत अपनी मोहब्बत पे है,

मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग,

मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

मुझे इन राहों मे तेरा साथ चाहिए,

तनहाई में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में,

मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

 

दिन प्यार का चल प्यार से मनाते हैं,

मोहब्बत अपनी एक दूसरे पर बरसाते हैं,

भीगा के आज मोहब्बत में एक दूसरे को,

चल प्यार में अपन डूब जाते हैं।

हैपी वैलेंटाइन्स डे

Happy Valentine’s Day 2023: मजाकिया अंदाज में करें प्यार का इजहार, फनी मैसेज से कहें हैपी वैलेंटाइन्स डे



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments