ऐप पर पढ़ें
Mahila Diwas Quotes in Hindi: भारत में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है। महिलाओं के प्रति इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी इस साल अपनी लेडी लक को इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं वूमंस डे के कुछ बेहतरीन कोट्स, शायरी और फेसबुक, व्हाटसेप और मैसेज।
-एक के घर की खिदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की,
दोनों फर्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र बस इबादत की।
-कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
Happy Womens Day
-अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हां मैं औरत हूं।
-हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
क्योंकि बिना रुके करती है वो हर काम।