Home Sports Hardik Pandya: ‘हम सबको सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया’ हार्दिक पांड्या ने भारतीय सेना के जवानों को किया सैल्यूट

Hardik Pandya: ‘हम सबको सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया’ हार्दिक पांड्या ने भारतीय सेना के जवानों को किया सैल्यूट

0
Hardik Pandya: ‘हम सबको सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया’ हार्दिक पांड्या ने भारतीय सेना के जवानों को किया सैल्यूट

[ad_1]

Hardik Pandya: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय माहौल बेहद तनावपूर्ण है. दोनों देशों के बीच फिलहाल आंशिक लड़ाई की स्थिति भी बनी हुई है. लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा जितने भी हमले किए गए हैं उसका जोरदार जवाब दिया है. भारतीय सेना को उनके पराक्रम के लिए पूरे देश का समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सेना के समर्थन में पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी सेना के समर्थन में पोस्ट किया है.

क्या कहा हार्दिक ने?

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई है और देश की सुरक्षा में हमेशा लगे रहने वाले सैनिकों के जज्बे को सलाम किया है. हार्दिक ने लिखा है, ‘जिस साहस और त्याग का परिचय भारतीय सेना ने दिया उसके लिए हमें उन पर गर्व है. देश और हम सभी की सुरक्षा करने के लिए आपका शुक्रिया. हार्दिक ने अपनी पोस्ट में तिरंगा झंडा भी लगाया है.’ 

कमाल कर रही मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में आगाज निराशाजनक रहा था. टीम शुरूआत के 5 में से 4 मैच हार चुकी थी लेकिन इसके बाद लगातार 6 मैच जीत टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. उम्मीद है कि जब आईपीएल 2025 को फिर से शुरु किया जाएगा तब एमआई अपने बचे हुए मैच जीत अंतिम 4 में पहुंचेगी.

एक सप्ताह के लिए आईपीएल स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से आईपीएल को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. बोर्ड एक सप्ताह बाद इसकी शुरूआत कब होगी इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना जारी करेगा. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग भी पाकिस्तान में स्थगित कर दिया गया है. पीसीबी ने यूएई में इस इवेंट को कराने के लिए वहां के क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मांगी थी. रिपोर्टस के मुताबिक पीसीबी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: भारी सुरक्षा में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम पहुंची दिल्ली, वीडियो में ऐसा था खिलाड़ियों का रिएक्शन

ये भी पढ़ें-  India-Pakistan Tension: IPL के बाद नीरज चोपड़ा का ड्रीम इवेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पाकिस्तान से तनाव बना वजह

ये भी पढ़ें-  Indian army: पाकिस्तानी ड्रोन अटैक को भारतीय सेना ने ऐसे रोका जैसे राहुल द्रविड़ ने शोएब अख्तर की गेंद, देखें वायरल वीडियो



[ad_2]

Source link