ऐप पर पढ़ें
मेकअप चेहरे को आकर्षित बना सकता है, लेकिन चमक बढ़ाने के लिए एक सही स्किन केयर का इस्तेमाल जरूरी है। स्किन को चमकदार बनाने के लिए महिलाएं समय-समय पर फेशियल करवाना पसंद करती हैं। हालांकि, सस्ते से सस्ता फेशियल 800-100 रुपये में होता है। वैसे तो एक्सपर्ट्स महीने में दो बार फेशियल करवाने की सलाह देते हैं, लेकिन इतने मेहंगे फेशियल की वजह से ब्यूटी एक्पेंस बढ़ सकता है। अगर आप बिना खर्चा बढ़ाएं स्किन पर ग्लो बढ़ाने की तरकीबें देख रही हैं, तो इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं नेचुरल चीजों से फेशियल करने का तरीका। 19 अगस्त को हरियाली तीज से पहले इस फेशियल करें, ऐसा करने पर आपका चेहरा बिना मेकअप के चमक उठेगा। पढ़िए, नेचुरल तरीके से फेशियल करने के स्टेप्स-
सबसे पहले कर लें स्किन साफ
स्किन पर चमक चाहिए तो सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने पर त्वचा से गंदगी, एक्सट्रा तेल निकल जाता है। क्लिंजिंग के लिए भी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। इसके लिए एलोवेरा जेल की फ्रेश पत्ती लें और अच्छे से धो लें। फिर इसके साइड्स को काटें और इसे बीच से खोल लें। अब इसका जेल चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा जेल से अच्छी तरह से मसाज करें। अब टिशू पेपर से चेहरे को साफ करें और फिर पानी से धो लें। फ्रेश एलोवेरा जेल ना हो तो आप बाजार में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। या फिर एक चम्मच दूध के साथ शहद मिलाएं और चेहरे को साफ करें।
पोर्स को करें साफ
अगर पोर्स में गंदगी होती है तो मुहांसे और दाने होने का चांस ज्यादा होता है। ऐसे में पोर्स को डीप क्लीन करना जरूरी है। इसके लिए दही में शक्कर और शहद को अच्छे से मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हाथों को गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ध्यान रखें चेहरे को रगड़ना नहीं है, बल्कि हल्के हाथों से चेहरे को साफ करना है। ऐसा करने पर डेड सेल्स को निकालने में मदद मिलेगी साथ ही पोर्स भी साफ होंगे। स्क्रबिंग के बाद चेहरो को ठंडे पानी से धोएं और फिर कॉटन पर गुलाब जल लें और इसे चेहरे पर डैब करते हुए लगाएं।
फेस पैक ना करें मिस
नेचुरल चीजों से फेशियल कर रहे हैं, इसलिए फेस पैक का देसी होना जरूरी है। स्किन टाइट करने के साथ ही मॉइस्चराइज करने के लिए इस पैक को लगाएं। इसके लिए चावल के आटे में चावल का पानी, शहद और दूध मिलाएं। अच्छे से मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इस ठंडे पानी से साफ करें।