
[ad_1]
जैसे ही कोई तीज-त्यौहार पास आने लगता है, वैसे ही हम सभी लोगों के मन में उत्सुकता और खुशियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे ही हम लोगों को खुशियां देने हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) भी आ गई है। हरियाली तीज वाले दिन महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ियां पहनती हैं। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है। हरा रंग मूलतः प्रकृति का रंग होता है। हरे रंग को ही सेहत का खजाना माना गया है। तो इस बार तीज पर क्यों न इन्हीं हरी सब्जियों के साथ मनाएं हेल्दी त्योहार (Healthy Green Vegetables)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Hariyali Teej 2023 : हरी चूड़ी या हरी साड़ी ही नहीं, तीज पर सेहत को दें हरी सब्जियों का तोहफा
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
[ad_2]
Source link