ऐप पर पढ़ें
Haryana D.El.Ed Exam 2023: विद्यालयी शिक्षा बोर्ड हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा डीएलएड 2023 की डेट शीट जारी कर दी है। डीएलएड फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर परीक्षा का टाइम-टेबल बीएसईएच बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी हरियाणा डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हों वे हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइम-टेबल देख सकते हैं।
बीएसईएच हरियाणा बोर्ड के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, डीएलएड प्रथम वर्ष के फ्रेश व री-अपीयर (Admission Year-2020, 2021, 2022) या स्पेशल चांस (Admission Year- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) के अभ्यर्थी जुलाई 2023 में होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेंगे। डीएलएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त 2023 तक चलेगी।
डीएलएड द्वितीय वर्ष के फ्रेश व री-अपीयर (Admission Year-2020, 2021) या स्पेशल चांस (Admission Year- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) के अभ्यर्थियों का परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। सेकंड ईयर की परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होंगी और 16 अगस्त 2023 तक चलेंगी।
अभ्यर्थियेां को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वैलिड प्रवेश पत्र के साथ ही दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में कैल्कुलेटर व मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं।